Header banner

Disaster : आराकोट बंगाण में अतिवृष्टि से हुई क्षति का पुरोला विधायक एवं DM ने  किया स्थलीय निरीक्षण

admin
IMG 20220820 WA0076

आराकोट/उत्तरकाशी, नीरज उत्तराखंडी

तहसील मोरी के आराकोट, मोलडी, टिकोची, बरनाली, जाकटा,चिंवा आदि गांव में मानसून वर्षा एवं अतिवृष्टि से हुई क्षति (Disaster) का क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने मलाना गांव के पास गदरे से हो रही भूमि कटाव एवं खतरे को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश ईई सिंचाई को दिए। आराकोट चिंवा सड़क मार्ग सुधारीकरण कार्य करने के साथ ही मोलडी, चिंवा, बरनाली और जाकटा में सक्रिय हुए भूस्खलन जोन में सुरक्षात्मक उपाय करने एवं सड़क मार्ग को सुचारू रखने को कहा।

विधायक ने कहा कि आराकोट चिंवा सड़क मार्ग पर मानसून सीजन में जहां-जहां भूस्खलन जोन सक्रिय हुए है वहां यथासमय जेसीबी मशीन, मजदूर और पर्याप्त संसाधन मौजूद रखें।

टिकोची बाजार एवं राजकीय इंटर कालेज के लिए खतरा बना हुआ खड्ड को चेनेलाइज करने के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य कराने को कहा। टिकोची खड्ड में लगी हस्तचालित ट्रॉली को आवागमन के लिए दुरुस्त करने को कहा।

विधायक ने किराणु-दुचाणु गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग को दुरुस्त करने एवं तात्कालिक व्यवस्था के लिए खड्ड में बड़े ह्यूम पाइप डालने के निर्देश दिए।

पूर्व ग्राम प्रधान बरनाली जगदीश ने सड़क मार्ग से गांव तक पैदल मार्ग बनाने एवं पेयजल आपूर्ति औऱ बिजली की समस्या से निजात दिलाने एवं गांव की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की गई।

ग्राम प्रधान पावली प्रमिला ने बताया कि डेलून हरिजन बस्ती में भारी भूस्खलन होने से चार आवसीय मकान खतरे की जद में आएं है। सम्बंधित परिवारों को मुआवजा राशि देने एवं सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की गई।

IMG 20220820 WA0072

मोहनलाल ने गमरी गांव में सकवर,वॉयरक्रेट और काश्त भूमि में सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की।

जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है, उसका प्राथमिकता के तहत यथा समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन दिनों बागवानों की सेब की फसल तैयार हो चुकी है,जिसे बागवान मंडी लेकर जा रहें है। इसलिए आराकोट चिंवा सड़क मार्ग के अलावा इससे लगे लिंक मार्ग यथा समय सुचारू रखें जाय।

चिंवा में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि  बिजली विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग के ग्रामीणों को भारी भरकम बिल दिये जा रहें है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित जेई का स्पष्टीकरण लेने एवं मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश एसडीओ विद्युत को दिए।

IMG 20220820 WA0071

निरीक्षण के उपरांत विधायक एवं जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज टिकोची में रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 की आपदा एवं वर्तमान में भारी अतिवृष्टि से जिन परिसम्पत्तियों के नुकसान का आंकलन नही किया गया है,उनका शीघ्र आंकलन किया जाय।

विधायक ने कहा कि अस्पताल, स्कूल सड़क और पुल निर्माण के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। जिसमें शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं। शिक्षा,स्वास्थ्य सहित प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकताओं में है।

उन्होंने कहा कि बरनाली,माकुड़ी,जोटाड़ी सड़क मार्ग सहित चार सड़क मार्ग का जल्दी ही टेंडर लगने वाले है। जल्दी ही इससे लगे गांव सड़क मार्ग से जुड़ जायंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, एसीएमओ डॉ आरसी आर्य, जिला कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया, समाजसेवी चंद्रमणि, पूर्व ग्राम प्रधान चिंवा उपेंद्र सिंह, सतीश चौहान, प्रदीप बरसियाटा, जगदीश, ग्राम प्रधान चमन सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह राणा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

 

यह भी पढें : आपदा का दंश (Pauri Disaster video) : पौड़ी के यमकेश्वर में तीन स्थानों पर बादल फटने से तबाही, वृद्ध महिला की मौत

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इस जिले के स्कूलों (School) में आज अवकाश घोषित। DM ने भारी बारिश के चलते लिया फैसला

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग (Disaster Dehradun): देहरादून के रायपुर में देर रात बादल फटने से मची तबाही, टपकेश्वर महादेव मंदिर भी बाढ़ की चपेट में, राहत बचाव कार्य जारी। CM की नदी की ओर न जाने की अपील

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग(Disaster) : मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, कई घर क्षतिग्रस्त। सौंग नदी का पुल बहा। 2 लोगों के लापता होने की सूचना

 

यह भी पढें : खुलासा uksssc : धामपुर के इंजीनियर के फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा की पहली रात पेपर को किया था सॉल्व। एसटीएफ ने दबोचा

Next Post

Disaster Uttarakhand : काला शनिवार, चार मौतें, एक दर्जन जख्मी, कई लापता तो कई हुए बेघर

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में गत दिवस शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है तो कई लोगों का व्यवसाय प्रभावित (Disaster Uttarakhand)  हुआ है। इस आपदा में चार लोगों की जान चली गई और […]
IMG 20220820 WA0048 1

यह भी पढ़े