पुरोला विधायक Durgeshwar Lal की पहल लाई रंग, ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात
- ढाई दशक से चली आ रही हल्का वाहन मार्ग को मोटर मार्ग में परिवर्तित कर डामरीकरण किए जाने की मांग हुई पूरी
- मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति
- क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक दुर्गेश्वर लाल व धामी सरकार का आभार
- नौगांव ब्लाक के गढ़खाटल पट्टी के एक दर्जन गांव को सड़क सुविधा की सौगात
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
जनपद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी के नौगांव विकास खंड के गढ़ खाटल पट्टी के एक दर्जन गांव के ग्रामीणों की करीब ढाई दशक से चली आ रही गढ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग को मोटर मार्ग में परिवर्तित कर डामरीकरण करने की मांग पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों ने दशकों से चली आ रही उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी होने पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल व धामी सरकार का आभार जताकर प्रशंसा की है। वित्तीय स्वीकृति मिलने की खबर पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
डामरीकरण की शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने पर समस्त खाटल पट्टी के ग्रामीणों ने क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया तो वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
1