मुख्यधारा/जागेश्वर
उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलौर में जनसभा की बाद अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जागेश्वर में Rahul Gandhi की जनसभा में उमड़ा उमड़ा भारी जनसैलाब को देख कांग्रेसियों ने इसे उत्तराखंड में हो रहे परिवर्तन का संकेत बताया।
जागेश्वर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के पक्ष में दन्या मैदान में पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार, काला धन वापस लाना, भ्रष्टाचार खत्म करना, यह सभी वादे हवाई साबित हुए। उन्होंने कहा कि काले धन के नाम पर गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर उसे अमीरों की जेब में डालने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 3 cm बदल दिए गए, किंतु इसका कारण नहीं बताया कि उन्हें क्यों बदला गया। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि उन्हें भ्रष्टाचार के कारण बदला गया।
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से गरीबों व किसानों को फायदा नहीं हुआ, केवल मोदी सरकार और अमीरों को इसका फायदा हुआ।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने जागेश्वर का विकास नहीं होने दिया। कांग्रेस ने क्षेत्रवासियों के लिए हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां हरिप्रसाद इंस्टिट्यूट खोलने का प्रयास किया था। जिससे करीब 10000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकता था, लेकिन भाजपा सरकार ने यह काम नहीं होने दिया।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने यहां दूध की संस्था खोलने का प्रयास किया, जिसके लिए 35 लाख का बजट भी स्वीकृत कराया गया था, किंतु भाजपा सरकार ने इसे भी नहीं होने दिया। राहुल गांधी ने क्षेत्रवासियों से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र में हरिप्रसाद इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जिससे करीब 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का, लेकिन हमें केवल एक हिंदुस्तान चाहिए, जो सबका हो। उन्होंने कहा कि देश में हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो सबकी सुने।