सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। यही नहीं उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। वहीं इसी बीच मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बीच अजीब स्थिति पैदा हो गई। उन सभी लोगों का डाटा खंगाला जा रहा है, जो पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए थे।
केदार धाम में 2013 की प्रलयकारी आपदा के बाद से पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन कामों का आज मंत्री धन सिंह ने जमीनी निरीक्षण किया। साथ ही गुणवत्ता के साथ तेजी लाने को संबंधित निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश भी दिए।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व साध्वी उमा भारती बाबा केदार को अपना आराध्य मानती हैं और वह हर साल यहां बाबा के दर्शनों के लिए यात्रा पर आती हैं।
बताते चलें कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा दो दिन पहले उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत के केदारनाथ भ्रमण व निर्माण कार्यों के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया था। देहरादून से हैली सर्विस से वे केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार के प्रांगण से ही दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने केदार नाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने राज्य मंत्री धन सिह रावत के साथ बैठकर अपनी समस्याएं रखीं। बताते चलें कि तीर्थ पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड व मास्टर प्लान का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने मंत्री के सामने भी अपनी बातें रखी। जिस पर धन सिंह ने उनकी बातें बड़ी ध्यान से सुनीं।
बताया गया कि अभी मंत्री धन सिंह निर्माण कार्यों का जायजा ले ही रहे थे कि इसी बीच उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की सूचना मिली। जिससे अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्हें आइसोलेट होने के लिए तत्काल धाम से देहरादून के लिए प्रस्थान करना पड़ा। अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार करने की बड़ी चुनौती है, जो-जो पिछले कुछ दिनों से मंत्री के संपर्क में आए होंगे।