Header banner

सियासत: रामनगर से 28 को नामांकन करेंगे हरीश रावत

admin
1643126764445

रामनगर/मुख्यधारा

हरीश रावत 28 जनवरी को रामनगर से नामांकन करने जा रहे हैं। इसी के साथ साफ हो गया है कि रंजीत रावत और उनके समर्थकों के भारी विरोध के बावजूद हरीश रावत पार्टी और अपने फैसले पर अडिग हैं और वे रामनगर से ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में रामनगर सीट पर अब बड़ा सियासी दंगल देखने को मिलेगा।

यह जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर रामनगर की जनता के साथ साझा की है।

1643126739887

बताते चलें कि गत दिवस कांग्रेस की 11 प्रत्याशियों की सूची में हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है, जिसके बाद से रामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत और उनके समर्थक खासे नाराज हैं। समर्थकों की ओर से रणजीत रावत पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह इसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर जाएं। हालांकि रावत ने कहा है कि वह अपने सभी समर्थकों की राय मिलने के बाद ही चुनाव लड़ने को लेकर अगला कदम उठाएंगे।

उधर हरीश रावत ने अपने शिष्य रणजीत सिंह रावत के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है।

बहरहाल, अब देखना यह होगा रामनगर के सियासी समीकरण किस करवट बैठते हैं और यदि इस सीट पर रणजीत रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो ऐसे में हरीश रावत के लिए भी रामनगर के रण में विपक्षी भाजपा सहित अपनों से भी पार पाने की बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढें: video रामनगर: रणजीत रावत के समर्थन में उतरे समर्थक। निर्दलीय लड़ सकते हैं हरीश रावत के खिलाफ चुनाव!

 

यह भी पढें: हरक सिंह का नया वीडियो: मुझ पर कोई दलबदलू या कुछ भी आरोप लगाए, अगर मेरे दल बदलने से…!

 

यह भी पढें: सियासत: …तो 2017 की हार का खौफ हरीश रावत के मन से अभी भी नहीं हुआ दूर!

 

यह भी पढें: सियासत: फरकुओं-मरखुओं से किसी भी दल को नहीं परहेज!

Next Post

मसूरी विधायक गणेश जोशी के समर्थन में विलासपुर कांडली के प्रधान ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून/मुख्यधारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक गणेश जोशी की कार्यशैली से प्रभावित होकर, विलासपुर कांडली के ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग द्वारा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की। आज मसूरी विधायक […]
IMG 20220125 WA0094

यह भी पढ़े