Header banner

रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त पुल के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का DM-SSP ने किया निरीक्षण। दोनों ओर पुलिस/ होमगार्ड तैनात रखने के निर्देश

admin
ssp and dm

देहरादून/मुख्यधारा

13 सितम्बर 2021, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी द्वारा आज संयुक्त रूप से जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश- देहरादून मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग को गुणवत्ता के साथ बनाने यथा वर्षा की स्थिति को देखते हुए मार्ग के दोनों ओर पुलिस/ होमगार्ड तैनात रखने के निर्देश रानीपोखरी थाना प्रभारी को दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने तथा मार्ग को भारी वाहनों के आवागमन के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को बनाए जा रहे हैं वैकल्पिक मार्ग की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने हेतु रखी गयी निर्माण सामग्री की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की नियमित ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दिए।

 

यह भी पढें: बड़ी खबर : मोबाइल फूड लैब में ब्रांडेड फूड आइटम, मिल्क प्रोडक्ट एवं चिली पाउडर, धनिया पाउडर सहित 9 नमूने परीक्षण में पाए गए फेल

Next Post

ब्रेकिंग : यहां वाहन के ऊपर पहाड़ी से गिरा भारी बोल्डर। आठ लोग जख्मी

विकासनगर/मुख्यधारा देहरादून जनपद के चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से उसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि यह हादसा साहिया के पास हुआ। सूचना पर वाहन […]
max accident

यह भी पढ़े