Header banner

आरबीआई ने दो हजार रुपए (two thousand rupees) के नोट बदलने की बढ़ाई तय सीमा, अब ग्राहक इस तारीख तक बैंक में कर सकेंगे जमा

admin
r 1 15

आरबीआई ने दो हजार रुपए (two thousand rupees) के नोट बदलने की बढ़ाई तय सीमा, अब ग्राहक इस तारीख तक बैंक में कर सकेंगे जमा

मुख्यधारा डेस्क

शनिवार शाम को आखिरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपए के नोट बदलने की तय सीमा बढ़ा दी है। अब आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट बैंक में जमा करने या दूसरे नोटों से बदलने की तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि दो हजार रुपए के नोट को बैंक में जमा करने और बदलने का टाइम पहले 30 सितंबर 2023 शाम चार बजे था। वहीं, एटीएम में दो हजार रुपए के नोट जमा करने का समय आज रात 12 बजे तक था।

यह भी पढें : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी

आरबीआई ने सर्कुलर जारी करके कहा, ‘विड्रॉल प्रोसेस का तय समय खत्म होने के बाद, रिव्यू के आधार पर 2000 रुपए के नोट को जमा और बदलने की मौजूदा व्यवस्था 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, ‘दो हजार रुपए को जमा करने और बदलने की अवधि आज खत्म हो रही है। समीक्षा के बाद ये तय किया गया है कि वर्तमान में चल रही दो हजार रुपए के बैंक नोटों को बदलने और जमा करने की प्रक्रिया की अवधि को सात अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

बैंक के डाटा के मुताबिक 19 मई 2023 तक दो हजार रुपए के मूल्य के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मार्केट में सर्कुलेशन पर थे। इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंक के पास वापस आ गए हैं। 29 सितंबर 2023 तक केवल 0.14 लाख करोड़ सर्कुलेशन में है।

r 2 9

यह भी पढें : भारत की स्वर कोकिला लता दीदी (Lata Didi) भारत रत्न के हक़दार

Next Post

सीएम का लंदन दौरा राज्य (London tour) को अग्रणी बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल: अग्रवाल

सीएम का लंदन दौरा राज्य (London tour) को अग्रणी बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल: अग्रवाल 12500 का निवेश करार के बाद देहरादून पहुंचे सीएम का मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया स्वागत देहरादून/मुख्यधारा इन्वेस्टर समिट को लेकर लंदन दौरे […]
p 1 31

यह भी पढ़े