Red alert of heavy rain in : Dehradun देहरादून के इन इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी, देहरादून नगर निगम क्षेत्र सहित इन स्थानों पर कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
देहरादून/टिहरी, मुख्यधारा
देहरादून द्वारा 07 अगस्त, 2023 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटे जनपद देहरादून के सहस्त्रधारा, मालदेवता तथा आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं माध्यम से भारी वर्षा (रेड अलर्ट) की संभावना व्यक्त की गयी है।
वहीं उत्तराखंड के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (ऑरेंज अलर्ट) होने की संभावना व्यक्त की गई है।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देहरादून के विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 8.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 7 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 7 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में जनपद के नगर निगम क्षेत्र में माध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत समस्त नगर निगम क्षेत्र देहरादून एवं विकासखण्ड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों, झाझरा क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 08.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतएव, समस्त नगर निगम क्षेत्र देहरादून एवं विकासखण्ड रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों, झाझरा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 08.08. 2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने एवं अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नदियों और स्थानीय नालों में जल स्तर बढ़ने की संभावना के चलते क्षेत्र में और नदी-नालों के किनारे के लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट द्वारा क्षेत्र के समस्त राजस्व उप निरीक्षकों, प्रधानों को सतर्कता हेतु सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही कुमालड़ा चौकी को भी अलर्ट कर दिया गया है। डीपीआरओ के माध्यम से भी सभी प्रधानों को सचेत किया जा रहा है।
1