Header banner

Harshapati Rayal की “केदार खण्डी भाषा (उत्तरांचली लिपि)” पुस्तक का विमोचन

admin
ssssss

हर्षपति रयाल (Harshapati Rayal) की “केदार खण्डी भाषा (उत्तरांचली लिपि)” पुस्तक का विमोचन

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की तीनों बोलियों को भाषागत स्वरूप प्राप्त करने के उद्देश्य से सेवानिवृत्त अध्यापक  हर्ष पति रयाल ने आज ऐतिहासिक कालजई प्रयास करते हुए केदार खंडी भाषा उत्तरांचली लिपि का एक प्रयास समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया। पुस्तिका का विमोचन ऑफिसर ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स में किया गया।

sssssssss2

विमोचन कार्यक्रम के अतिथि सुप्रसिद्ध लोक गायक मीना राणा एवं लेखक रचनाकार एवं गीतकार डॉ. राकेश रयाल, साहित्यकार शिक्षाविद, गीत कार , रचनाकार,वेली राम कंसवाल, शिक्षाविद, साहित्य कार, जगदीश ग्रामीण पत्रकार, शिक्षाविद लेखक, डॉक्टर एसडी जोशी वरिष्ठ फिजिसियन ने कहा कि हमें गर्व महसूस होना चाहिए कि हमे अपनी बोली को बोलने के लिए एक सशक्त माध्यम प्राप्त हो गया है।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

हर्षपति रयाल  ने कहा की आज इस लिपि को अपने व्यवहार में लाना होगा,जब व्यवहार में आएगा तभी यह स्वीकार भी किया जाएगा।आज हमे शासन स्तर पर भी स्वीकृत हेतु प्रयास किया जाना चाहिए। अपने उद्बोधन में डॉक्टर डॉक्टर एस डी जोशी जी ने कहा कि आज समाज को उत्तराखंड में बोले जाने वाली बोलियों के प्रति अपना लगाव दिखाने की नितांत आवश्यकता है। अन्यथा एक समय ऐसा आएगा कि हमारे बच्चे अपनी बोलियों को भूल जाएंगे। रयाल जी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

यह भी पढ़ें : Health: यदि आप भी निद्रा रोग (sleeping sickness) से परेशान हैं तो सावधान हो जाइए, ऐसे विकारों के उपचार को एम्स ऋषिकेश में चल रहा ‘स्पेशल क्लीनिक’

इस अवसर पर बोलते समय पत्रकार एवं लेखक जगदीश ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हम उत्तराखंड की ऐसी पावन भूमि में निवास करते हैं जहां विभिन्न प्रकार की बोलियों के कारण एक सांस्कृतिक भाव उत्पन्न होता है। इस सांस्कृतिक भाव को राष्ट्रीय महत्व देने का कार्य  रयाल जी की लिपिके द्वारा किया जाना संभव हो पाएगा ।

यह भी पढ़े :हादसा : यहां प्रशिक्षण के दौरान Plane Crash, पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल

अपने संबोधन में कहते हुए बेली राम कंसवाल ने कहा कि आज हम सब विभिन्न भाषा विभिन्न बोलियों में अनेक रचनाओं का निर्माण करते हैं परंतु यदि हमारी स्वयं की लिपि होती तो हम इस भाषा से और अच्छी रचनाओं को प्रस्तुत कर सकते थे ।उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कुछ रचनाएं प्रस्तुत की ।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath landslide) के संदर्भ में 6 जनवरी को देहरादून सचिवालय में अहम बैठक, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने Joshimath में डाला डेरा

कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ राकेश रयाल ने कहा कि आज हर्ष का विषय है कि हम उत्तरांचली लिपि का विमोचन कर रहे हैं हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि समाज इस लिपि को स्वीकार कर इसे भाषागत स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य करेगा हम सभी शासन स्तर से वार्ता कर उसको शीघ्र ही भाषा का स्वरूप प्रदान करने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित सुप्रसिद्ध मीना राणा ने कहा कि हमें गर्व है की हम अपनी गढ़वाली भाषा के साथ अपनी रचनाओं को गीतों को कहानियों को प्रस्तुत कर पाएंगे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Air India की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हम सब का समन्वित प्रयास चाहिए कि हम इस भाषा को एक स्वरूप प्रदान कर सकें अंत में कार्यक्रम का संचालन कंसवाल,अमित भट्ट,रमेश चौहान, जे पी कंसवाल,कुंदन सिंह पंवार,किशोरी लाल थपलियाल ,दिनेश प्रसाद रानाकोटि, जगदीष रतूड़ी,संतोष भट्ट,अमरीश शर्मा ,ज्योति बलोनी,मुकेश रयाल,सहदेव रयाल,सुनील गुप्ता राजनेश ध्यानी,संजय रयाल, पुनुरूथान रूरल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद , रजनेश उनियाल,विकास राणा ,विपिन कुलियाल ,मनोज रयाल सुधीर रयाल, दीपक बलूनी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

Joshimath भू-धंसाव प्रभावितों को मिलेगी त्वरित राहत, सीएम धामी के निर्देश बाद जारी हुआ ये आदेश

जोशीमठ (Joshimath) भू-धंसाव प्रभावितों को मिलेगी त्वरित राहत, सीएम धामी के निर्देश बाद जारी हुआ ये आदेश चमोली /मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ में भू धंसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए 4 […]
joshi 3

यह भी पढ़े