ऋषिकेश महापौर के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर पार्क में चला स्वच्छता अभियान - Mukhyadhara

ऋषिकेश महापौर के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर पार्क में चला स्वच्छता अभियान

admin
1637571572553
  • महापौर के नेतृत्व में डॉ अंबेडकर पार्क में चला स्वच्छता अभियान
  • स्वच्छ भारत से ही होगी स्वस्थ भारत की मुहिम सफल-अनिता ममगाई
  • स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद निगम ने अब पार्कों की सफाई का शुरू किया अभियान

ऋषिकेश/मुख्यधारा

स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब तमाम पार्कों को संवारने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत तीर्थनगरी में फ्रीडम फाईटरों के नाम पर बने पार्कों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ शुरु की गई है।

अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान हरिचंद गुप्ता आदर्श बालिका इंटर कालेज की एनएसएस इकाई की छात्राओं ने भी सहयोग किया।

अभियान का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।इसके पश्चात करीब 1 घंटे तक जोरदार तरीके से पार्क की साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत का बीड़ा उठाया है।

1637571690048

महापौर ने कहा कि यह पार्क देश के उस महापुरुष के नाम पर है, जिन्होंने देश को संविधान दिया और जिनके कारण हमारे देश का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है। इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊंची छलांग लगाने के बाद निगम का लक्ष्य देश में नंबर वन बनने का है, इसके लिए शहर वासियों को स्वच्छता के मिशन में सहयोग करने करना होगा। उन्होंने जल्द ही पार्क में प्लांटेशन शुरू कराने की बात भी कही।
स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वालों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल रहे।

Next Post

चालदा महासू महाराज की डोली यात्रा में शामिल हुए पर्यटन मंत्री। दो साल बाद समाल्टा के लिए प्रस्थान किया चालदा महाराज ने

हजारों की संख्या में उमडे़ श्रद्धालु चकराता/मुख्यधारा प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जौनसार बावर क्षेत्र स्थित मोहना धाम पहुंच कर चालदा महासू महाराज के दर्शन करने के साथ-साथ डोली यात्रा […]
1637580658895

यह भी पढ़े