एम्स ऋषिकेश व ओंकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश ने की "वेलनेस ऑन व्हील्स (Wellness on Wheels)" आयोजित - Mukhyadhara

एम्स ऋषिकेश व ओंकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश ने की “वेलनेस ऑन व्हील्स (Wellness on Wheels)” आयोजित

admin
r 1

एम्स ऋषिकेश व ओंकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश ने की “वेलनेस ऑन व्हील्स (Wellness on Wheels)” आयोजित

ऋषिकेश/मुख्यधारा

यूथ 20 परामर्श इवेंट के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश व ओंकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में नगर क्षेत्र में साइकिलिंग रैली “वेलनेस ऑन व्हील्स” का आयोजन किया गया था।

r 2

बताया गया कि रैली का उद्देश्य युवाओं का स्वास्थ्य, कल्याण और विभिन्न खेलों को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में जी 20 मीट के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए वाई 20 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए एम्स ऋषिकेश को अधिकृत किया गया है।

यह भी पढें :मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

यूथ 20 इवेंट्स की इसी श्रंखला में रविवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित रैली को एम्स की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल और ओआईएमटी के निदेशक डॉ. मुकेश गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने युवाओं के स्वस्थ जीवन व उन्हें विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रसंशा की और ऐसे आयोजनों को नितांत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिएं।

r 3

यह भी पढें : चिंता : मानदेय के लिए धक्के खाने को मजबूर संस्कृत विद्यालयों के ‘संस्कृत शिक्षक’ (Sanskrit teachers), कैसे होगा द्वितीय राजभाषा का संवर्द्ध

रैली में करीब 180 साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। रैली की समन्वयक व एम्स नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीति गुप्ता व ओआईएमटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अपूर्वा त्रिवेदी ने बताया कि रैली में रेड राइडर्स क्लब, ब्लू राइडर्स समेत नगर के सभी साइकिलिंग समूहों के प्रतिनिधियों, सोलो राइडर्स, निर्मल आश्रम अस्पताल के चिकित्सकों, एम्स मेडिकल कालेज,कॉलेज ऑफ नर्सिंग व ओआईएमटी के संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की समन्वयक डॉक्टर नीती गुप्ता, डॉ. अजय कुमार ,डा. रोहित गुप्ता, डॉ. पुनीत धमीजा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर सोनल सरन,डॉ. राज राजेश्वरी, रूपेंद्र देयोल, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, ओआईएमटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अपूर्वा त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

यह भी पढें : Uttarakhand: सीएम धामी ने विभागाध्यक्षों को दिए 2025 तक के विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के अहम निर्देश

Next Post

38 वर्ष सेवा उपरांत प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त बिजल्वाण (Bijlwan) का शिक्षक संगठन ने भव्य सम्मान कर दी विदाई

38 वर्ष सेवा उपरांत प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त बिजल्वाण (Bijlwan) का शिक्षक संगठन ने भव्य सम्मान कर दी विदाई छात्रों, अभिभावकों एवं सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई नीरज उत्तराखंडी/पुरोला 38 वर्ष की लंबी सेवा के बाद आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय […]
neeraj 1

यह भी पढ़े