सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की उपस्थिति में तूना बौठा मोटर मार्ग किमी-2 से डांगसेरा चिनग्वाड मोटर मार्ग का शिलान्यास किया गया।
पीएमजीएसवाई योजना के तहत प्रथम चरण 10 किमी. का 5 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जायेगा।
आपको बता दें कि धनपुर क्षेत्र के इन गाँवों के लोगों की वर्षो पुरानी माँग थी सड़क की, जिसके लिए इन्होंने कही बार आंदोलन भी किये। यहाँ के लोगों को रुद्रप्रयाग मुख्यालय आने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। सबसे बड़ी मुसीबतें तब आती हैं जब कोई बीमार हो जाये या गर्भभवती महिला हो, बड़ी कठिनाइयों के साथ घण्टों पैदल चलकर सड़क तक लाना पड़ता है। अब जल्द ही इस क्षेत्र जे लोगों को सड़क मार्ग से चलना नसीब होगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत सदस्य रतुड़़ा शीला रावत, सीडीओ मंनविंदर कौर, अधिशासी अभिंयता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण सहित भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्तागण मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिधिगण स्थानीय जनता मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढें : बड़ी खबर corona : उत्तराखंड में आज 592 संक्रमित और 12 मरीजों की मौत। स्वस्थ हुए 604
यह भी पढें : दुःखद खबर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन। देश में शोक की लहर