Header banner

रुद्रप्रयाग: औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण मांगने वाले उद्योग बंधुओं के आवेदन शीर्ष प्राथमिकता से कराएं स्वीकृत : Mayur Dixit

admin
rudraprayag 1

रुद्रप्रयाग: औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण मांगने वाले उद्योग बंधुओं के आवेदन शीर्ष प्राथमिकता से कराएं स्वीकृत : मयूर दीक्षित (Mayur Dixit)

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण एवं उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई।

rudraprayag 2
बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा अपनी औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जो भी आवेदन किए जाते हैं उन आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता से नियमानुसार स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।

Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा संचालित की जा रही औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई असुविधाएं हैं तो उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि उद्योग बंधुओं को अपने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन उद्योग बंधुओं द्वारा होटल व्यवसाय हेतु निर्माण किया जाता है तो उस स्थान की जोलोजिक स्टडी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना जोलोजिक स्टडी के कोई भी होटल निर्माण न किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो औद्योगिक इकाइयां स्वीकृत की गई हैं तथा उनमें निर्माण कार्य शुरू नहीं किए गए हैं उनमें यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : Election : मेघालय-त्रिपुरा और नागालैंड में निर्वाचन आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, नॉर्थ ईस्ट के इन राज्यों में जानिए मौजूदा सियासी स्थित

बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक इकाई भटवाड़ी सैण में पानी की समस्या कई दिनों से बनी हुई है जिसके लिए उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधि. अधिकारी जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक इकाई भटवाड़ी सैण में जो पानी की समस्या बनी है उसका स्थलीय निरीक्षण कराते हुए पानी की व्यवस्था तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एच.सी. हटवाल ने अवगत कराया कि वर्तमान में विद्युत विभाग में जनपद की किसी भी औद्योगिक इकाई का विद्युत संयोजन प्रकरण लंबित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि ब्याज उपादान में उद्यमी हेतु 10 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख प्रति इकाई प्रतिवर्ष दिए जाने का प्राविधान है तथा जनपद में 06 इकाइयों के ब्याज उपादान का प्रकरण बैंकों से प्राप्त हुई है जिसे समिति द्वारा स्वीकृत किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन नियमावली 2015 के अंतर्गत वर्तमान में कोई भी आवेदन पत्र विभाग में लंबित नहीं है।

यह भी पढ़े : हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी विवेक कुमार, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, अधि. अभि. लोनिवि जीएस रावत, ग्रामीण निर्माण विभाग हितेश पाल सिंह, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कमल सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्योग बंधु मौजूद रहे।

Next Post

joshimath landslide : अभी तक दरारों वाले 849 भवनों को किया चिन्हित। 250 परिवार अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित

जोशीमठ भूधंसाव (joshimath landslide) : अभी तक दरारों वाले 849 भवनों को किया चिन्हित। 250 परिवार अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित चमोली/मुख्यधारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण अभी तक 849 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें […]
joshimuth 11

यह भी पढ़े