रुद्रप्रयाग : सेमी भैंसारी ग्राम पंचायत को अन्यत्र विस्थापित करने को सीएम से वार्ता करेंगी जि.पं. अध्यक्ष अमरदेई शाह - Mukhyadhara

रुद्रप्रयाग : सेमी भैंसारी ग्राम पंचायत को अन्यत्र विस्थापित करने को सीएम से वार्ता करेंगी जि.पं. अध्यक्ष अमरदेई शाह

admin
IMG 20200824 WA0028

आपदा की घड़ी में क्षेत्रीय जनता को हरसंभव मदद का आश्वासन

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग। आज रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र (रामपुर, न्यालसु, शेरसी, बड़ासु, फाटा, खाट, खुमेरा, देवीधार, सेमी-भैंसारी) का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। आपदा की इस घड़ी में उन्होंने क्षेत्रीय जनता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सेमी भैंसारी ग्राम पंचायत को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।
इस दौरान अध्यक्ष शाह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को सड़कों की स्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को प्रभावितों के लिए उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।

IMG 20200824 WA0031
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडे, जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण बबिता सजवाण, कनिष्ठ प्रमुख ऊखीमठ कविता नौटियाल, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेश नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य फाटा प्रवीन सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य खुमेरा रंजना देवी, प्रधान खुमेरा अनिता देवी, प्रधान न्यालसु रावत, भाजपा कार्यकर्ता जगत रमोला, प्रदेश सचिव आर्यन छात्र संगठन लवीश राणा, छात्रसंघ महासचिव विद्यापीठ रक्षित बगवाड़ी, आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित राणा सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Next Post

आपदा प्रभावितों की जिंदगी अब टेंटों के भरोसे। ग्रामीण बोले-बचेंगे भी तो सब यहीं पर और मरेंगे भी तो...

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग तहसील ऊखीमठ ग्राम पंचायत मक्कू के राजस्व ग्राम दिलणा-ग्वाड में लगातार भू-धंसाव जारी है। वर्तमान समय में छ: गौशालाएं पूर्ण क्षतिग्रस्त व पांच गौशालाएं खाली करवा ली गयी हैं। इसके अतिरिक्त आठ परिवार भी अभी तक अन्य परिवारों […]
IMG 20200824 WA0022

यह भी पढ़े