Header banner

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पैदल मार्ग से किया केदारनाथ धाम का भ्रमण। कोविड को लेकर जारी एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

admin
Photo 01 dt 13 June 2021

देहरादून/मुख्यधारा

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने आज पैदल मार्ग द्वारा केदारनाथ धाम का भ्रमण किया। उन्होंने पैदल मार्ग में स्थित पुलिस चौकियों का भी निरीक्षण किया और वहाँ रजिस्टर आदि की जांच की। जावलकर ने निर्देश दिये कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी गम्भीरता से पालन किया जाए।

सचिव जावलकर ने केदारनाथ मंदिर परिसर में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कोविड को लेकर जारी एसओपी का कङाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये।

Photo 02 dt 13 June 2021

सचिव जावलकर ने एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा से केदारनाथ धाम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पैदल ही केदारनाथ धाम जाकर वहाँ तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की। जावलकर ने कहा कि अभी भी कोविड को देखते हुए हर जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता तीर्थ पुरोहितों, क्षेत्रवासियों सहित सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सचिव जावलकर ने सभी से राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

Photo 03 dt 13 June 2021

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के केदारनाथ भ्रमण पर उनके साथ एसडीएम ऊखीमठ और सीईओ ऊखीमठ भी थे।
गौरतलब है कि मंडलायुक्त गढ़वाल और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने भी यमुनोत्री व गंगोत्री धाम का भ्रमण कर वहां कोविड को लेकर एसओपी के पालन का जायजा लिया था।

यह भी पढें : Corona Update : आज 263 नए मरीज व 733 मरीज हुए स्वस्थ

यह भी पढें : हरीश रावत बोले : इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी

यह भी पढें : Big braking : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आकस्मिक निधन। शोक की लहर

यह भी पढें : इंदिरा हृदयेश के निधन से प्रदेश को हुई अपूरणीय क्षति : कुंजवाल

Secretary Tourism Dilip Jawalkar visited Kedarnath Dham on foot. Instructions to strictly follow the SOP issued regarding Kovid,

Next Post

बड़ी खबर : उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू। चारधाम यात्रा पर बड़ा फैसला

देहरादून/मुख्यधारा कोरोना कर्फ्यू के परिणामस्वरूप नए मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में आगामी 22 जून तक के लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है। वीडियो इसके अलावा सरकार ने 15 जून से […]
uttarakhand covid curfew 1

यह भी पढ़े