'उत्तराखंड की नौनी (Uttarakhand Ki Nauni)' के गाने और वेबसाइट का शुभारंभ - Mukhyadhara

‘उत्तराखंड की नौनी (Uttarakhand Ki Nauni)’ के गाने और वेबसाइट का शुभारंभ

admin 2
d 1 17

‘उत्तराखंड की नौनी (Uttarakhand Ki Nauni)’ के गाने और वेबसाइट का शुभारंभ

शिक्षा और चिकित्सा मंत्री ने किया किया एनजीओ का भी शुभारंभ

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तरांचल प्रेस क्लब में ‘ उत्तराखंड की नौनी’ गाना, वेबसाइट की रविवार को लॉन्चिंग और एनजीओ का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शुभकामनाओ संदेश के साथ जैसे ही ये गीत रिलीज हुआ तो हर कोई पहाड़ी धुन पर झूम उठा।

d 2 11

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की नौनी प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमारे राज्य की बेटियों और महिलाओं को कुछ कर गुज़रने के लिए हौसला मिलता रहेगा। साथ ही जिस तरह से इस गीत में गौरा देवी से लेकर रामी बौराणी तक का जिक्र किया गया है। ये उत्तराखंड की नौनियों के सशक्तिकरण को दर्शाता है।

यह भी पढें : Health: तिमूर (Timur) दांतों के लिए ही नहीं, रक्तचाप के लिए भी है रामबाण, जानिए इसके औषधीय गुण

विशिष्ट अतिथि राजपुर रोड विधायक खजानदास ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बेटियों की शिक्षा हो या महिलाओं का रोजगार हर दिशा में ये एनजीओ बेहतर कार्य करेगी।

d 3 9

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि हमारे राज्य की नौनियां आज हर पटल पर अपना नाम रोशन कर रही हैं। ये वाकई में गर्व की बात है। भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि इस मंच के माध्यम से महिलाओं को संगठित होने का मौका मिला है। ये एक अच्छी पहल है।

यह भी पढें : आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र : भूस्खलन (landslide) से प्रभावित सड़कों व पैदल रास्तों को अविलंब दुरस्त करने के निर्देश

इस मौके पर तृप्ता कुकरेती के आर्ट ऑफ मोशन स्टूडियो की ओर से पहाड़ी डांस पर विशेष प्रस्तुति दी गई। अदम्या गुसाईं ने बेटियों की शिक्षा को लेकर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।पहाड़ी रसोई की पूजा तोमर की ओर से सबको पहाड़ी व्यंजन परोसे गए।

d 4 4

आयोजक उत्तराखंड की नौनी नलिनी गोसाईं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक नई क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य महिला शक्ति के लिए विशेष कार्य करना है, वो भी अपने पहाड़ी परिवेश को ध्यान में रखते हुए। मंच संचालन हेमलता नैथानी ने किया।

d 5 2

कार्यक्रम में उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा, गीत के लेखक जसपाल राणा, म्यूजिक देने वाले अमित वी कपूर, डायरेक्टर विनय चानना, अभिनेत्री नलिनी गोसाईं, सिंगर अभिलाषा सती, मीरा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढें : उत्तराखंड का सेब (Apple) पहचान समझा जा सकता

2 thoughts on “‘उत्तराखंड की नौनी (Uttarakhand Ki Nauni)’ के गाने और वेबसाइट का शुभारंभ

  1. Mari website se content copy kar ke hindhi translate kar ke tumne aapne website ma dar deya .
    Is ko aap hata do werna notice aayega.

    1. नहीं ये आपका कंटेंट नहीं है, ये तो उन्हीं की प्रेस रिलीज है, फिर आपका कहां से हुआ।
      9458388052

Comments are closed.

Next Post

पौधारोपण के लिए स्कूलों में चलेगा मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान: डॉ. सोनी

पौधारोपण के लिए स्कूलों में चलेगा मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान: डॉ. सोनी देहरादून/मुख्यधारा राज्य के समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में लोक संस्कृति पर आधारित हरेला पर्व व श्रीदेव सुमन दिवस पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त, मेरा वृक्ष-मेरा मित्र अभियान के तहत […]
ped 1

यह भी पढ़े