रामपुर। रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान (ajam khan)आज सुबह सीतापुर जेल से करीब 2 साल बाद रिहा हो गए हैं। स्थानीय अदालत ने उनकी रिहाई को लेकर सीतापुर कारागार प्रशासन को रिलीज ऑर्डर जारी किया था। जिसके बाद उनकी रिहाई हुई। उन्हें रिसीव करने के लिए कई सपा नेता और उनके दोनों बेटे जेल के बाहर पहुंचे थे।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई के आदेश का इंतजार किया जा रहा था। जो देर रात तक जेल प्रशासन को भेज दिया गया।
आजम (ajam khan) को गुरुवार 19 मई को जमानत मिली थी। उनके वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि एमपी-एमएलए अदालत ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके जमा करने को कहा था, जिन्हें गुरुवार को दाखिल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अदालत ने आजम खान (ajam khan) की रिहाई का रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया।
जेल से रिहाई के बाद सपा नेता आजम खां (ajam khan) सबसे पहले पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। समर्थकों का बड़ा हुजूम आजम के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद था।
इस बीच मीडिया ने फिर से उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं बोले। आजम की रिहाई पर अखिलेश ने ट्वीट किया। आजम (ajam khan) की रिहाई पर अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने पर कई कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि उन सभी पर विराम लगाते हुए सपा मुखिया ने ट्वीट कर आजम का स्वागत किया है। अखिलेश ने लिखा, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी (ajam khan) के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!
आजम खान के जेल से रिहाई पर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सूबे की अवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान (ajam khan) आज अपने चाहने वालों के बीच होंगे। उन्होंने सीतापुर जेल के लिए निकल जाने की भी जानकारी दी है और कहा है कि यूपी के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है।