मुख्यधारा
पिछले दिनों देश में स्पाइसजेट के विमानों(SpiceJet-planes) में आई खराबी को लेकर डीजीसीए ने कड़ा एक्शन लेते हुए नया फरमान जारी किया है। डीजीसीए ने 8 सप्ताह के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है।
18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों(SpiceJet-planes) में 8 बार तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी।
बता दें कि हाल के दिनों में स्पाइस जेट(SpiceJet-planes) में कई तकनीकी खामियों की शिकायतें आतीं रहीं हैं। डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा कि स्पाइसजेट कई पैमानों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाया। स्पॉट चेकिंग के दौरान खामियां पाईं गईं। एजेंसी ने कहा कि स्पाइस जेट के खिलाफ कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा जारी रहे।
आपको बता दें कि पिछले 20 दिनों के अंदर स्पाइस जेट (SpiceJet-planes) के आठ विमानों में तकनीकी खामियां पाईं गईं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: ये रहे कैबिनेट (cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु