अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर: दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) - Mukhyadhara

अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर: दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam)

admin
dun 1 7

अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर: दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam)

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि राज्य मे अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर सरकार का कदम बेहतर है।

तीन दिवसीय प्रवास पर उतराखंड पहुंचे प्रदेश प्रभारी ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता मे कहा कि राज्य मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर कार्यवाही का संकल्प जताया है वह निसंदेह बेहतर और देव भूमि के लिए जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि देव भूमि मे अवैध मजार या किसी भी तरह का धार्मिक अतिक्रमण को स्वीकार नही किया जाना चाहिए।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी वर्ग या समुदाय के खिलाफ नही है, लेकिन सरकारी, गैर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उसे एक साजिश के तहत हड़पने की व्यवस्था के खिलाफ है और जिस तरह मुख्यमंत्री ने सख्त कार्यवाही का ऐलान किया वह बेहतर और प्रशंसा योग्य है। उनके इस निर्णय का आम लोगों मे अच्छा संदेश है और लोग फैसले का स्वागत कर रहे है।

गौतम ने कहा कि धर्मांन्तरण के खिलाफ उतराखंड का कड़ा कानून भी अन्य राज्यों मे जिज्ञासा का विंदु बना हुआ है। यह राज्य का सौभाग्य है कि उतराखंड को केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य मे पुष्कर सिंह धामी जैसे मुख्यमंत्री मिले और आज विकास आम जन की पहुँच मे है।

यह भी पढें : दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल

उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य मे डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चल रही है जो राज्य को विकास की दिशा मे तेजी से आगे बढ़ा रही है। धामी सरकार के कड़े नकल कानून को लेकर अन्य राज्य भी इसका अध्यन कर लागू करने को उत्साहित है।

उन्होंने कहा कि राज्य मे पर्यटन की गतिविधियाँ बढ़ने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। निश्चित रूप से उतराखंड पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व मे देश के अग्रणी राज्यों मे सुमार होगा।

Next Post

जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) को जन-जन तक पहुंचाने का सीएम धामी ने किया आह्वान

जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) को जन-जन तक पहुंचाने का सीएम धामी ने किया आह्वान मुख्यमंत्री ने किया भाजपा जिला देहरादून ग्रामीण की जिला बैठक में प्रतिभाग पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों के निर्वहन की दी सीख देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर […]
puskar 1 5

यह भी पढ़े