government_banner_ad एच०आई०वी०/एड्स के नियन्त्रण व जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय मैराथन "रेड रन" प्रतियोगिता आयोजित - Mukhyadhara

एच०आई०वी०/एड्स के नियन्त्रण व जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय मैराथन “रेड रन” प्रतियोगिता आयोजित

admin
m 1 23

एच०आई०वी०/एड्स के नियन्त्रण व जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय मैराथन “रेड रन” प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून/मुख्यधारा

आज 28 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड, खेल विभाग, उत्तराखण्ड, भारत स्काउट एवं गाईड, उत्तराखण्ड एवं एन०एस०एस०, उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में एच०आई०वी०/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय मैराथन “रेड रन” प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 07:00 बजे से किया गया।

मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ० अमित शुक्ला, अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स धर्मेन्द्र रावत, उप निदेशक, वित्त एवं महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के प्रतिनीधियों द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में 17-25 वर्ष तक के लगभग 300 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें : यहां पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर क्यों की खुदकुशी! पुलिस जांच में जुटी

मैराथन प्रतियोगिता ब्रह्मकमल चौक (राजपुर रोड), कैनाल रोड, एच०पी० पेट्रोल पम्प, एन०आई०ई०पी०वी०डी०, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दरबाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चौक पर समाप्त की गयी।

उक्त अवसर पर धर्मेन्द्र रावत, उप निदेशक, वित्त, यूसैक्स द्वारा जानकारी दी गयी कि गत वर्ष 2023 में नाको, भारत सरकार द्वारा गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में उत्तरखण्ड राज्य से सोनिया महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें : Qween of hill : मसूरी को मिलेगी जाम से राहत, जनपद में प्रथमबार शटल सेवा होगी संचालित

“रेड रन” प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र अमरदीप, आदर्श यादव, अक्षम डावरे द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सोनिया, अन्जली,  गौरी द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले (छात्र/छात्राओं) को क्रमशः रू0 10,000/-, रू0 7,500/- एवं रू0 5.000/- का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।

मैराथन प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज से लोकेश, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, प्रकाश भट्ट, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, पंकज रावत, एथलेटिक्स प्रशिक्षक,हेमराज सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, जगदीश पंवार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक यूसैक्स स्टाफ के साथ सहयोगी एन०जी०ओ० होप सोसाईटी, देहरादून, चौखम्भा, बालाजी सेवा संस्थान एवं पी०ई० जे०के०एस० संस्थाओं के प्रतिनीधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें : न्यूनतम मजदूरी तय: केंद्र सरकार का न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला 1 अक्टूबर से लागू, करोड़ों दैनिक मजदूर का जीवन यापन होगा बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यटन दिवस पर सम्मानित: उत्तराखंड के इन चार गांवों ने देश के मानचित्र पर जमाई धाक, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से हुए सम्मानित, जानिए इनके बारे में

पर्यटन दिवस पर सम्मानित: उत्तराखंड के इन चार गांवों ने देश के मानचित्र पर जमाई धाक, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से हुए सम्मानित, जानिए इनके बारे में देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड जितना खूबसूरत है उतने ही यहां के गांव हैं। हर […]
d 1 62

यह भी पढ़े