ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 21वीं सदी में सोशल मीडिया की भूमिका पर डाला प्रकाश - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 21वीं सदी में सोशल मीडिया की भूमिका पर डाला प्रकाश

admin

देहरादून/मुख्यधारा

सरकारी कामकाज में सोशल मीडिया की भूमिका को और मजबूत करने के लिए आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों ने राज्य सरकार के अधिकारियों को सोशल मीडिया टूल्स के बारे में जानकारी दी।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर शाम का फ्री में कार्यशाला में अधिकारियों को सोशल मीडिया के लिए कैलेंडर डिजाइन और इवेंट के ड्यूलिंग के बारे में बताया। उन्होंने अपने सत्र में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ मैसेज भेजने के लिए उपयोग होने वाले बफर टूल्स की जानकारी दी।
डॉ. हिमांशु करगेती ने 21वीं सदी में सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला।

ग्राफिक एरा डीम्डयूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. सचिन गई ने सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले नेगेटिव कमेंट्स और रिव्यू को सही तरीके से प्रबंधित करना सिखाया।

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ शिक्षक, उद्योग वित्त, सिंचाई, लोक निर्माण, वन विभाग, सिडकुल, एमडीडीए, स्वास्थ्य आदि विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ने कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजय जसोला, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. ज्योति छाबड़ा, मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रोफेसर डॉक्टर विशाल सागर और प्रोफेसर डॉक्टर राहुल राज मौजूद रहे।

Next Post

काबीना मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध पर CM धामी ने मसूरी गढ़वाल सभा के लिए स्वीकृत किए 1.50 करोड़

मसूरी में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार काबीना मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध पर CM धामी ने मसूरी गढ़वाल सभा के लिए स्वीकृत किए 1.50 करोड़ देहरादून 23 नवम्बर, प्रदेश सरकार में मंत्री एवं मसूरी विधायक […]
IMG 20211123 WA0037

यह भी पढ़े