दर्दनाक हादसा : देहरादून से हरिद्वार कावड़ ड्यूटी पर जा रही सब इंस्पेक्टर की मौत, सिपाही घायल

admin
k

दर्दनाक हादसा : देहरादून से हरिद्वार कावड़ ड्यूटी पर जा रही सब इंस्पेक्टर की मौत, सिपाही घायल

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून से हरिद्वार के लिए कांवड ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर की एक बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक सिपाही घायल हो गई।

थाना बडकोट पर तैनात अ0उ0नि0 कान्ता थापा व महिला कांस्टेबल शकुंतला, जो कि कैंट थाने में तैनात हैं, कावड़ ड्यूटी पर हरिद्वार के लिए जा रही थी, तभी डीकैथलॉन शोरूम के निकट तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला दारोगा की मौत हो गई, जबकि महिला कांस्टेबल घायल हो गई।

FB IMG 1721458817353

इस हादसे पर उत्तरकाशी व देहरादून पुलिस ने भी गहरा दुख जताया है।

उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार थाना बडकोट पर तैनात अ0उ0नि0 श्रीमती कान्ता थापा का आज 20 जुलाई 2024 को कांवड ड्यूटी हेतु जनपद हरिद्वार जाते समय देहरादून में सड़क हादसे में असमायिक निधन हो गया है। अ0उ0नि0 कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं।

वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनका निधन उत्तरकाशी पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चार साल बाद पत्नी नताशा से हुए अलग, बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार अ0उ0नि0 स्व0 कान्ता थापा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।

Screenshot 20240720 133146 Facebook

Next Post

श्री केदारनाथ धाम पहुँच रहे श्रद्धालुओं ने किए अपने अनुभव साझा, मिल रही सुविधाओं की सराहना की

श्री केदारनाथ धाम पहुँच रहे श्रद्धालुओं ने किए अपने अनुभव साझा, मिल रही सुविधाओं की सराहना की केदारनाथ/मुख्यधारा श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालु केदारनाथ पैदल मार्ग सहित धाम में उपलब्ध सुविधाओं से अभिभूत नजर आ रहे […]
k 1 2

यह भी पढ़े