Header banner

Modi Surname Case : मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दी बड़ी राहत, सजा पर रोक, कांग्रेस में जश्न

admin
r 1 1

Modi Surname Case: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दी बड़ी राहत, सजा पर रोक, कांग्रेस में जश्न

मुख्यधारा डेस्क

मोदी सरनेम केस (modi surname case) में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। ‌

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को रद करते हुए सजा पर रोक लगा दी है। अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होगी।‌ सुप्रीम कोर्ट ने अपील लंबित रहने तक सजा पर रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी को अधिकतम दो साल की सजा दी गई। निचली अदालत ने ये कारण नहीं दिए कि क्यों पूरे दो साल की सजा दी गई। हाईकोर्ट ने भी इस पर पूरी तरह विचार नहीं किया।

यह भी पढें : Landslide in Gaurikund: गौरीकुंड में पहाड़ी से भूस्खलन होने से कई लोग लापता, रेस्क्यू टीमें सर्च अभियान में जुटी

सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी। पब्लिक लाइफ में इस पर सतर्क रहना चाहिए। शीर्ष अदालत का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई फाइनल फैसला नहीं हो जाता, तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश का आदेश पढ़ने में बहुत दिलचस्प है। उन्होंने इसमें बहुत उपदेश दिया है।

वहीं सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मैं बता दूं कि कई बार कारण न बताने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आलोचना की जाती है, इसीलिए हाई कोर्ट ने विस्तृत कारण बताता है। ऐसी टिप्पणियां थोड़ी हतोत्साहित करने वाली हो सकती हैं। वहीं जस्टिस गवई ने कहा- हम जानते हैं कि टिप्पणियां मनोबल गिराने वाली हो सकती हैं, इसीलिए हम उन्हें लिखने में वक्त लेते हैं, जब तक कि यह बहुत स्पष्ट न हो।

यह भी पढें : Landslide in Gaurikund Uttarakhand: भूस्खलन घटना में अब तक 19 लोगों के लापता होने की सूचना

वहीं राहुल गांधी के वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने कहा कि एसजी केवल एक प्रोफार्मा पार्टी हैं। इस कोर्ट ने उन्हें समय दिया है।

वहीं जेठमलानी ने कहा कि उनका (राहुल गांधी) तर्क है कि बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था। जस्टिस गवाई ने कहा- हम पूछ रहे हैं कि अधिकतम सजा लगाने का कारण क्या था। अगर उन्हें 1 वर्ष 11 माह का समय दिया होता तो कोई अयोग्यता नहीं होती।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि सच्चाई की जीत हुई कोर्ट से हमें इंसाफ मिला। बीजेपी ने साजिश रची। सूरज को उदित होने से नहीं रोका जा सकता, फिर चाहे कितने ही बादल हों।

राहुल गांधी ने 11 अप्रैल 2019 में बेंगलुरु के कोलार में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। इसके खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढें : Eye flu guideline in Uttarakhand: उत्तराखंड में कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, इस संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें

सेशन कोर्ट में चार साल तक केस चला और फैसला इस साल 23 मार्च को आया था। मानहानि केस में राहुल को अधिकतम दो साल की सजा मिली। जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई। सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करार दिया था। इसके साथ ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद राहुल ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका लगाकर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी।

Next Post

दिग्गजों में शुमार थे स्व. सोबन सिंह जीना (Soban Singh Jeena), नहीं छोड़ा पहाड़

दिग्गजों में शुमार थे स्व. सोबन सिंह जीना (Soban Singh Jeena), नहीं छोड़ा पहाड़ डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला आजादी के बाद वह सक्रिय राजनीति की ओर उन्मुख हुए। देशभक्ति तथा भारतीय परंपराओं के प्रति अनुराग से ओतप्रोत जीना जनसंघ के […]
soban jina

यह भी पढ़े