ब्रेकिंग: स्वाति एस. भदौरिया ने दिए अस्पतालों में खाली पड़े पदों को NHM के तहत शीघ्र भरने के निर्देश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: स्वाति एस. भदौरिया ने दिए अस्पतालों में खाली पड़े पदों को NHM के तहत शीघ्र भरने के निर्देश

admin
IMG 20240612 WA0016

स्वाति एस. भदौरिया ने दिए अस्पतालों में खाली पड़े पदों को NHM के तहत शीघ्र भरने के निर्देश

  • मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने किया नैनीताल जनपद का दौरा, कई स्वास्थ्य इकाइयों का किया औचक निरीक्षण
  • मिशन निदेशक NHM ने अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का किया मूल्यांकन
  • नैनीताल जनपद में खोले जाने हैं 2 अर्बन हेल्थ सेंटर, अधिकारियों को दिए जल्द कार्यवाई के निर्देश

नैनीताल/मुख्यधारा

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस. भदौरिया ने नैनीताल जनपद का दौरा किया। इस दौरान मिशन निदेशक ने कई अस्पतालों को औचक निरीक्षण कर अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का किया मूल्यांकन किया। नैनीताल स्थित बी.डी. पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाली पड़े पदों को एनएचएम के तहत शीघ्र भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक NHM स्वाति भदौरिया ने विभिन्न विभागों का दौरा किया, जिसमें अल्ट्रासाउंड, इमेरजेंसी, लैब, प्रसूति वार्ड, स्टोर व अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल रहे।

IMG 20240612 WA0017

मिशन निदेशक NHM द्वारा जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु व जिला चिकित्सालय में प्रसव को आ रही महिलाओं व आकस्मिक सेवाओं को बहेतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने व गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी का चिन्हीकरण कर संस्थागत प्रसव करवाये जाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया द्वारा जनपद नैनीताल में 2 अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाने है जिसके लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सालय में टाइप 4 भवन, मेडिकल स्टोर, पार्किंग, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक के निर्माण हेतु स्थान का चुनाव करने के निर्देश दिये।

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने जी.बी.पन्त चिकित्सालय परिसर मे टाइप 4, टाइप 3, भवन बनाये जाने पत्रवाली को तैयार कर जिला स्वास्थ्य समिति के सुमुख लाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये।

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान भवाली सेनिटोरियम, बेस चिकित्सालय में स्वीकृत निर्माण कार्यो में तेजी व बी.पी.एच.यू. हेतु धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, रामनगर में स्थान का चुनाव करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देश दिये गये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर चिकित्सालय में 4 भवन ध्वस्तीकरण किये जाने है उनका निस्प्रोजय प्रमाण पत्र प्रथमिकता के आधार पर प्राप्त करते हुए राज्य को उपलब्ध कराये।

यह भी पढ़ें : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 26 घायल

मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, खुर्पाताल का निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये की ई.डी.एल. के तहत दवाइयों की मांग को ऑनलाइन ई-पोर्टल के माध्य्म से मांग पत्र समय से भेजें। जनपद की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) द्वारा ससमय पोर्टल पर कार्य सम्पादित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे सभी जरूरी सुधार कार्य जल्द से जल्द करें और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।

इस दौरान डॉ श्वेता भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ तरुण कुमार टम्टा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ द्रोपदी गर्बियाल, डॉ वी.के. धर्मसतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ हेमन्त मर्तोलिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंकज तिवारी, बच्चन कालाकोटी, सरयू नंदन जोशी, दिवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, स्वतिशील गुरानी, आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :मुख्य सचिव ने 31 जुलाई की समयसीमा निर्धारित करते हुए सभी विभागों को वित्त विभाग को डीपीआर भेजने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरीः सिन्हा

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरीः सिन्हा यूएसडीएमए द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोले सचिव आपदा प्रबंधन देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एनडीएमए द्वारा प्रायोजित भूस्खलन जोखिम न्यूनीकरण योजना के तहत उत्तराखंड में भूस्खलन न्यूनीकरण तथा […]
IMG 20240612 WA0019

यह भी पढ़े