गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग (Information Department) की झांकी - Mukhyadhara

गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग (Information Department) की झांकी

admin
s 1 20

गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग (Information Department) की झांकी

देहरादून / मुख्यधारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का है। देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित भारत के अन्तर्गत कई लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं के कार्य जैसे ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन, होम स्टे, रोप-वे आदि पर तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा पारम्परिक अनाजों का भी पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है।

s 1 21

सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘विकसित उत्तराखण्ड ‘‘ की झांकी का निर्माण किया गया है।

यह भी पढें : डाडामण्डी : मां भुवनेश्वरी मन्दिर (Maa Bhuvaneshwari Temple) में भगवान शंकर व नन्दी की मूर्ति में हुई प्राण प्रतिष्ठा, प्रमुख महेंद्र राणा ने की पूजा अर्चना

झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्डी महिला को पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है तथा पारम्परिक अनाज मंडूवा, झंगोरा, रामदाना तथा कौंणी की खेती व राज्य पक्षी मोनाल को दिखाया गया है।

झांकी के मध्य भाग में होम स्टे को दिखाया गया है। पहाड़ों में होमस्टे योजना से हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है। साथ ही लखपति दीदी योजना से उत्तराखण्ड में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं सहायता समूह में कार्य करते हुए स्थानीय महिलाओं व सुदूर पहाडों में सौर ऊर्जा तथा मोबाईल टावर को दिखाया गया है।

यह भी पढें : शिवगंगा एन्क्लेव (Sivaganga Enclave) में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी

झांकी के आखरी भाग में ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, रोप-वे तथा भारत के प्रथम गांव माणा के लिए रोड़ कनेक्टिवी को दर्शाया गया है। इन योजनाओं से उत्तराखण्ड में यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।
झांकी का डिजाईन एवं कान्सेप्ट व निर्माण विभाग के संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी के.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए कलाकार होंगे।

यह भी पढें : पहाड़ों पर चाय (tea) की खेती में है रोजगार के मौके!

Next Post

बिट्रिश काल में सीमांत में व्यापक रूप से गन्ने का उत्पादन (sugarcane production) होता था

बिट्रिश काल में सीमांत में व्यापक रूप से गन्ने का उत्पादन (sugarcane production) होता था डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल जैसे जिलों में गन्ने की खेती होती है, लेकिन कम लोगों को ही पता होगा […]
g 1 4

यह भी पढ़े