दुखद हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 13 घायल - Mukhyadhara

दुखद हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 13 घायल

admin
r 1 30

दुखद हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 13 घायल

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

उत्तराखंड में शनिवार को एक दुखद हादसा हो गया। तीर्थ यात्रियों से भरी बस टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 13 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे।

r 3

ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे। जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हादसे का शिकार हुआ वाहन यात्रियों को लेकर जा रहा था। ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : बिन्सर में वनकर्मियों की मौत की घटना दुखद, सरकार और संगठन आश्रितों के साथ खड़ी: भट्ट

आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि रुद्रप्रयाग एसपी मौके पर हैं। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 शव बरामद किए गए हैं। 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। ड्राइवर बहुत गंभीर रूप से घायल है। इसलिए यह साफ नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

r 2 2

रुद्रप्रयाग एसपी डॉ वैशाखा ने बताया कि हमको सूचना मिली कि 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर रौतेली के पास अलकनंदा नदी में गिर गई है। तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक 15 यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा है, जिनकी हालत काफी सीरियस है। बाकियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : जी7 समिट : पीएम मोदी ने जेलेंस्की, मैक्रों और ऋषि सुनक से गर्मजोशी से की मुलाकात, शाम को इटली की प्रधानमंत्री से मिलेंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

r 1 31

यह भी पढ़ें : दुखद हादसा: कुवैत से 45 भारतीयों के शवों विशेष विमान से भारत लाया गया, अग्निकांड में जान गंवाने वाले केरल, तमिलनाडु, यूपी और बिहार के थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि

ग्राफिक एरा से हर्षवर्धन को पीएचडी की उपाधि देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने हर्षवर्धन पंत को मोटिवेशनल फैक्टर के प्रभावों पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। हर्षवर्धन ने डेटा माइनिंग तकनीकों की मदद से मैसिव […]
g

यह भी पढ़े