देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों (Backdoor recruitments) के प्रकरण पर गठित की गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंप दी है। अब इस मामले में अध्यक्ष आज दोपहर 12 बजे विधानसभा में प्रैसवार्ता करेंगी। जिसमें बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
बताते चलें कि उत्तराखंड की विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्ती (Backdoor recruitments) प्रकरण ने उछाल मार दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जांच कराने का अनुरोध किया था। इस पर अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया एसवं सदस्य एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल थे।
इसके बाद कोटिया के नेतृत्व में भर्ती (Backdoor recruitments) से संबंधित जांच-पड़ताल की गई। जिसके बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार रात्रि विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने के दौरान समिति के तीनों अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि आज 12 बजे इस संबंध में विधानसभा में प्रैस वार्ता को संबोधित करेंगे।
कुल मिलाकर उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े भर्ती मामले में जांचोपरंत उसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को मिलने के बाद अब प्रदेशवासियों की नजरें भी उस बहुचर्चित खबर पर टिक गई हैं कि आखिर उक्त रिपोर्ट में क्या नई बातें सामने आती हैं!