Header banner

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में टैलेंट राउंड का आयोजन, मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड (Mr. and Miss Uttarakhand) के प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

admin
IMG 20230331 WA0024

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में टैलेंट राउंड का आयोजन, मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड (Mr. and Miss Uttarakhand) के प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

देहरादून/मुख्यधारा

रविवार को होने वाले मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता से पूर्व देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रैंड फ़िनाले के प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन हुनर का प्रदर्शन किया।

रविवार को देहरादून में हिमालयन बज़ की ओर से मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी मुख्य प्रस्तुतकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहा है।

IMG 20230331 WA0026

इसी कड़ी में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी परिसर में मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के प्रतिभागियों के लिए टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने अन्दर छुपे हुनर को बेहतरीन ढंग से पेश किया।

इस दौरान नृत्य, संगीत, गायन जैसे राउंड आयोजित हुए, जिसमें प्रतिभागियों ने काफी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

टैलेंट राउंड में  26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और रविवार को होने वाले मुख्य आयोजन से पूर्व उन्हें अपनी तैयारियों को परखने का मौक़ा मिला।

IMG 20230331 WA0023

इस दौरान यूनिवर्सिटी के फैशन डिपार्टमेंट के छात्रों को भी फैशन जगत से रूबरू होने का मौक़ा मिला और काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

दरअसल फैशन डिपार्टमेंट के छात्रों द्वारा तैयार इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न कलेक्शन को पहनकर मॉडल्स रविवार को मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड में रैंपवॉक करती नज़र आयेंगी। ये छात्रों के लिए एक बेहतरीन पल होगा और फैशन जगत में अपनी पहचान हासिल करने का एक मौक़ा भी होगा।

IMG 20230331 WA0025

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि इस तरह के मौके छात्रों को इंडस्ट्री में कदम बढ़ाने के लिए नए अवसर और अनुभव प्रदान करते हैं। वहीं, छात्रों के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन का ग्रैंड फ़िनाले में मॉडल्स द्वारा प्रदर्शन करना भी छात्रों के लिए गौरव का पल होटा।

टैलेंट राउंड के निर्णायक मंडल में दीपा आर्या, विनायक शर्मा, हिमालयन बज़ के सह- संस्थापक गौरवेश सिंह, मॉडल नेहा भट्ट, लक्ष्य जैन, और सुबोध शामिल थे।

Next Post

ब्रेकिंग: पहाड़ों की रानी (Queen of mountains) में झमाझम बारिश के बीच हुआ ये नुकसान, देखें वीडियो

ब्रेकिंग: पहाड़ों की रानी (Queen of mountains) में झमाझम बारिश के बीच हुआ ये नुकसान, देखें वीडियो मसूरी/मुख्यधारा बीती रात्रि से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में लगातार हल्की बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों पर हिमपात हो […]
Screenshot 20230331 165125 Samsung Internet

यह भी पढ़े