शहरों का चहुंमुखी विकास करेगी तीसरी सरकार: कोठारी

admin
dun 1 2

शहरों का चहुंमुखी विकास करेगी तीसरी सरकार: कोठारी

संकल्प पत्र पर सवाल के बजाय अपना विजन जनता के सामने रखे विपक्ष

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने अपने निकाय चुनाव संकल्प पत्र को तीसरी सरकार से शहरों का चौमुखी विकास करने वाला बताया है। वहीं कांग्रेस को कमी निकलने के बजाय अपना विजन सामने रखने की चुनौती दी है। मलिन बस्तियों के कांग्रेसी भ्रम पर पलटवार कर कहा की हम किसी को बेघर नहीं होने देंगे।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया, जो संकल्प पत्र जारी हुआ है उसे जनसंपर्क और कमरा बैठकों से कार्यकर्ता घर घर पहुंचाने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी नगर निगम और अधिकांश नगर पालिकाओं में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट भी चुनाव के दृष्टिगत लगातार प्रवास पर हैं। कैबिनेट मंत्री, सांसद एवं विधायकगण सभी जगह भ्रमण करके पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं एवं नुक्कड़ सभा कर रहे हैं। इसी क्रम में पार्टी का जो संकल्प पत्र कल जारी किया गया था, उसे लेकर हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। जिसमें जनसंपर्क और कमरा बैठक से सरकार की उपलब्धि और हमारा आगे का संकल्प क्या है, दोनों विषयों पर जनता से चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली

पार्टी प्रदेश की जनता से अपील कर रही है कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि को चुने ताकि उनके निकाय का विकास तेजी से हो। क्योंकि प्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार है, लिहाजा स्थानीय निकाय में भी हमारी सरकार बनेगी तो तीनों का तालमेल विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। चूंकि निकाय, विकास का एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसमें तीसरी सरकार के रूप में भाजपा का आने से वहां का चौमुखी विकास संभव होगा

उन्होंने कांग्रेस द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र पर उठाए सवालों का ज़बाब देते हुए कहा कि उनके द्वारा फैलाई जा रही यह पूरी तरह निराधार और सरासर झूठ है। इसी तरह की भ्रांतियां हमारे इसी विपक्षी दल द्वारा केदारनाथ उपचुनाव में भी फैलाई जाती रही थी। यही काम वह मालिन बस्तियों को लेकर कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि जो भी लोग इनमें निवास कर रहे हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी है। हम ही अध्यादेश लाकर गरीब लोगों का संरक्षण कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट है कि उनके सुनियोजित पुनर्वास की व्यवस्था होने तक किसी को भी हटाया नहीं जाएगा। क्योंकि वे सभी लोग हमारे हैं और गरीब तबका या साधनहीन लोगों को हम लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या अन्य योजना के तहत लगातार व्यवस्थाएं दे रहे हैं। हम किसी को भी बेघर नहीं होने देंगे, हम किसी को भी अतिक्रमण या अन्य व्यवस्था के नाम पर परेशान किए जाने के पक्ष में नहीं हैं।हमारी सरकार की मंशा स्पष्ट है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगातार करोड़ों लोगों के घर का सपना पूरा की मुहिम को उत्तराखंड में भी तेजी से आगे बढ़ाना। लिहाजा जो इस प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है यह बिल्कुल तथ्यहीन है और पार्टी ऐसी राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी : दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का किया वादा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

उन्होंने संकल्प पत्र पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार कर कहा कि हमने जो अब तक किया है और आगे हम निकायों का कैसे विकास करेंगे उसे हमने लिखित रूप में सामने रखा है। इसके ऊपर किसी भी तरीके के अनर्गल और झूठे प्रश्न उठाना नकारात्मक राजनीति का परिचायक है।उन्होंने निशाना साधा कि जो लोग ऐसी बात कह रहे हैं, वे अपना संकल्प तो बताएं । उन्हें भी निकायों के विकास को लेकर अपनी नीति, दिशा और मंशा को प्रदर्शित करना चाहिए, जैसा हमने किया। हमने अपने पत्र में उपलब्धियों और कामों को सार्वजनिक किया है, जहां जहां निकायों में भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं और जहां नहीं भी रहे हैं वहां भी उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में विकास की दिशा तय की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा अस्पताल :धमनियों में दवा इंजेक्ट करके कैंसर का सफल इलाज

ग्राफिक एरा अस्पताल : धमनियों में दवा इंजेक्ट करके कैंसर का सफल इलाज दहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने धमनियों में कीमोथेरेपी दवाएं इंजेक्ट करके लीवर कैंसर का उपचार करने में सफलता प्राप्त की है। ग्राफिक एरा अस्पताल में […]
g 1 4

यह भी पढ़े