ग्राफेस्ट-24 : डीजे चेतस के रिमिक्स पर घण्टों नाचे हजारों छात्र-छात्राएं - Mukhyadhara

ग्राफेस्ट-24 : डीजे चेतस के रिमिक्स पर घण्टों नाचे हजारों छात्र-छात्राएं

admin
d 1 7

ग्राफेस्ट-24 : डीजे चेतस के रिमिक्स पर घण्टों नाचे हजारों छात्र-छात्राएं

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफेस्ट-24 का आगाज देश के मशहूर ’डीजे चेतस’ के बाॅलीवुड मैशअप्स और रिमिक्स के साथ हो गया। चेतस की मनभावन रिमिक्स पर हजारों छात्र छात्राएं कई घंटे जमकर नाचे।

d 1 6

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में डीजे चेतस के बेहतरीन मैशअप्स का सिलसिला आज देर शाम शुरू हुआ। कार्यक्रम शुरु होने से कई घण्टे पहले से ही ये विशाल मैदान हजारों छात्र-छात्राओं से भर गया था। डीजे चेतस के स्टेज पर आते ही छात्र-छात्राओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। उनके जोशीले अन्दाज को देखकर चेतस ने कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मास्त्र फिल्म के गाने ’ओम देवा देवा…’ से की। इसके बाद उन्होंने कई प्रसिद्ध बाॅलीवुड मैशअप्स और रिमिक्स बजा कर छात्र-छात्राओं को खूब नचाया।

यह भी पढ़ें : मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की शूटिंग हुई मोईला टॉप पर

एक दशक से ज्यादा समय से संगीत को इलैक्ट्रिफाइंग मैशअप्स से सजाने वाले डीजे चेतस दुनिया के शीर्ष बाॅलीवुड डीजे हैं। उन्होंने वे कमलेआ…, जोगाड़ो तारा…, मेरा ही जल्वा… जैसे बेहतरीन मैशअप्स देकर युवा को नचाया। डीजे चेतस ने एक के बाद एक कई गाने सुनाये। उन्होंने तेरी अदावा…, झुमका गिरा रे…, क्या हुआ तेरा वादा… के साथ कई रिमिक्स सुनाये। समारोह में डीजे चेतस ने अर्जन वैली गाना बजाया तो छात्र-छात्राओं के उत्साह का ठिकाना न रहा। इस गाने ने उनके नाचने की गति बढ़ा दी।

तमाशा फिल्म के मशहूर गाने ’अगर तुम साथ हो…’ ने इस शाम को और भी जादुई बना दिया। छात्र-छात्राओं ने गाने के बोल से बोल मिलाकर डीजे चेतस का बखूबी साथ निभाया। ’पहले भी मैं तुझसे मिला हूं, पहली दफा ही मिलके लगा…’ ने ग्राफेस्ट को यादगार बना दिया। छात्र-छात्राएं इस जादुई संगीत को अनुभव करते ही कहीं खो से गये।

यह भी पढ़ें : अपर सचिव विधायी अरविंद कुमार के पुत्र अंशुल भट्ट का आईएएस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर मंत्री अग्रवाल ने दी बधाई

समारोह के अन्त में तिरंगे के रंग की कन्फैटी हवा में उड़ाई गई। वन्दे मांतरम् और मां तुझे सलाम सुनकर छात्र-छात्राओं का उत्साह और बढ़ गया। समारोह में हजारों की भीड़ को नाचने के बावजूद अनुशासन की डोर में बंधे देखकर चेतस ने माना कि उन्हें ग्राफिक एरा जैसा माहौल कहीं नहीं मिला“ है। आरजे ऋषिराज ने कार्यक्रम का संचालन किया और वॉयलिन पर आशुतोष सांग्रे ने चेतस का साथ दिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में डीजे एैबी ने खूब धूम मचाई।

समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: केदारनाथ के अलावा ये हैं रुद्रप्रयाग जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल

Next Post

Chartham yatra: धामों, यात्रा मार्गों एवं ठहराव स्थलों में यात्रियों की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाएगी गृह मंत्रालय

Chartham yatra: धामों, यात्रा मार्गों एवं ठहराव स्थलों में यात्रियों की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाएगी गृह मंत्रालय मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह सचिव को दिया चारधाम यात्रा का अपडेट एनडीआरएफ व आईटीबीपी की मदद से क्राउड मेनेजमेंट भविष्य […]
r 1 14

यह भी पढ़े