Chardham : चारधाम यात्रा में तीन आईएएस अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी
चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन कराने व तीर्थयात्रियों की समस्याओं का करेंगे निराकरण
देहरादून/मुख्यधारा
देवभूमि उत्तराखंड में मौजूदा चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने व तीर्थयात्रियों को हो वाली समस्याओं के समाधान को लेकर चारों धामों सहित सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा – 2023 के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के अनुश्रवण हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित धाम हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
इन अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि ये सम्बन्धित धाम में यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख जाने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए दैनिक आधार पर अनुभवण करेंगे तथा तत्सम्बन्ध में दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।