उत्तराखंड: पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम देखने को secvoter.uk.gov.in पोर्टल पर करें सर्च

admin
m 1 15

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम देखने को secvoter.uk.gov.in पोर्टल पर करें सर्च

  • राज्य निर्वाचन आयोग, द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर कराई गयी है उपलब्ध
  • पात्र मतदाता अपने निकटतम विकास खण्ड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने / संशोधन करने हेतु कर सकते हैं आवेदन

देहरादून/मुख्यधारा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिये पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा हेतु मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है। पंचायतों के मतदाता अपना नाम आयोग के उक्त पोर्टल पर ‘‘पंचायत मतदाता खोजें’’ पर क्लिक कर खोज सकते हैं।

इस संबंध में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि घर-घर जाकर कराये गये विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनांक 17.01.2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम खोजे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा में भी लिखी जाएंगी नाम पट्टिकाएं

उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन में सम्मिलित होने से रह गये थे उन मतदाताओं के नाम आयोग द्वारा दिनांक 01.03.2025 से दिनांक 22.03.2025 तक प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) ग्रामवार बैठक बुलाकर निर्वाचक नामावली प्रकाशित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। उसके बाद भी ग्राम पंचायत के संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु उपलब्ध कराये गये आवेदनों पर जनपदों द्वारा आयोग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद उक्त पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपदों के माध्यम से प्रयास किये गये हैं कि किसी भी पात्र निर्वाचक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से ना छूटे तथापि अभी भी पात्र मतदाता अपने निकटतम विकास खण्ड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने / संशोधन करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ई-रिक्शा से शव ढोने का प्रकरण : स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने दिए कड़े निर्देश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Next Post

राजभवन देहरादून में "मध्य हिमालय उत्तराखंड की ऐतिहासिक महिलाएं" पुस्तक को राज्यपाल को किया भेंट

राजभवन देहरादून में “मध्य हिमालय उत्तराखंड की ऐतिहासिक महिलाएं” पुस्तक को राज्यपाल को किया भेंट शीशपाल गुसाईं “मध्य हिमालय उत्तराखंड की ऐतिहासिक महिलाएं” पर आधारित मेरी पुस्तक को माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह द्वारा आज सोमवार को सराहना […]
lg

यह भी पढ़े