देहरादून में दर्दनाक हादसा (Accident) : ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर में 6 की मौत, एक गंभीर घायल

admin
IMG 20241112 WA0003

दर्दनाक हादसा (Accident) : देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर में छह छात्रों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

देहरादून/मुख्यधारा

Accident- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में छह छात्रों की दुखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देर रात तकरीबन 2 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक ट्रक और इनोवा कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का एक-एक पुर्जा टूट कर सड़क पर बिखर गया। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शव भी सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए थे। कुछ शव कार के अंदर ही फंसे थे। जिनको पुलिस ने निकालकर दून और इंद्रेश अस्पताल भेजा।

IMG 20241112 WA0004

इनोवा कार में 7 लोग सवार थे। जिनमें से 6 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इनोवा कार में उत्तराखंड और हिमाचल के छात्र सवार थे। हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। मृतकों में तीन छात्र और तीन छात्राएं हैं। इसमें पांच देहरादून और एक चंबा (हिमाचल) से शामिल है। वहीं घायल छात्र देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सभी एक साथ देर रात कार से घूमने के लिए निकले थे। मृतकों में सभी युवक-युवतियां 19 से 24 वर्ष के बीच की आयु के हैं। जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है, उसका ड्राइवर फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में जो छात्र सवार थे वह दिल्ली और हिमाचल के रहने वाले थे। इनमें छात्राएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन में शुरू कर दी है फरार ट्रक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है। सभी मृतक और घायल के परिजनों को भी पुलिस द्वारा सूचना दी गई है।

Next Post

Tulsi and Shaligram marriage : सुख समृद्धि के लिए किया जाता है तुलसी व शालिग्राम विवाह पूजन : वृक्षमित्र डॉ. सोनी

Tulsi and Shaligram marriage : सुख समृद्धि के लिए किया जाता है तुलसी व शालिग्राम विवाह पूजन : वृक्षमित्र डॉ. सोनी देहरादून/मुख्यधारा Tulsi and Shaligram marriage – रायपुर अपर नेहरूग्राम डांडी में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी की उपस्थिति में […]
IMG 20241112 WA0016

यह भी पढ़े