Header banner

उक्रांद नेता सुशील उनियाल ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों के खिलाफ जताया विरोध

admin
sushil uniyaal
हल्द्वानी/मुख्यधारा
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने अपने आवास पर 3 दिनों के लिए अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध कर प्रदेश सरकार के द्वारा लिए निर्णयों के खिलाफ विरोध जताया है।
सुशील उनियाल ने बताया कि उन्होंने 10 बजे से शाम 5 बजे तक चारधाम देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग किया जाने व पूर्व की स्थिति को बहाल किया जाने की मांग को लेकर डबल इंजन की सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कियाा है।
उनियाल ने कहा कि सरकार अब भगवान पर भी बाहर के उद्योगपतियों का उत्तराखंड के मंदिरों में कब्जा कराने की साजिश रच रही है।
तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूक धारी मूल निवासियों का उत्तराखंड के चारों तीर्थ एवं धामों से उत्तराखंड राज्य के भीतर की परिसंपत्तियों को उत्तराखंड सरकार के न ले पाने और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को उत्तराखंड में मिलाकर पहाड़ी राज्य की अवधारणा को आघात पहुंचाने की साजिश की जा रही है। उनियाल ने कहा कि कंडी मार्ग के 20 साल बाद भी न बन सकने और हर बार चुनाव से पहले स्वीकृति का ढिंढोरा पीटना आम जनता के साथ मात्र एक छलावा है।
Next Post

यमकेश्वर : मरीज को कंधों में लादकर ले जाने को मजबूर ग्रामीण। मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा कुमार्था गांव

यमकेश्वर/मुख्यधारा जहां देश अगले वर्ष बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये 75 साल की बड़ी उपलब्धियों व खुशहाल भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को बढा चढाकर पेश किया जायेगा, वहीं देश के उत्तराखंड […]
IMG 20210613 WA0022

यह भी पढ़े