uksssc पेपर लीक मामला: एसटीएफ की गिरफ्त में आए स्टोन क्रशर संचालक ने उगले कई राज। करोड़ों की संपत्ति का मालिक - Mukhyadhara

uksssc पेपर लीक मामला: एसटीएफ की गिरफ्त में आए स्टोन क्रशर संचालक ने उगले कई राज। करोड़ों की संपत्ति का मालिक

admin
Screenshot 20220821 125544 Gallery

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण (uksssc) में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब रामनगर से 21वां अभियुक्त भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक चंदन सिंह मनराल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त एक एनजीओ भी संचालित करता है।

एसटीएफ की गिरफ्त में आने के बाद पता चला कि वह करोड़ों रुपए की संपत्ति का स्वामी है। यह तथ्य भी सामने आया कि पूर्व में गिरफ्तार हो चुके उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का चंदन सिंह मनराल करीबी है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यूकेएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब तक 21 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसमें लखनपुर रामनगर निवासी चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल भी शामिल है।
यह तथ्य उजागर हुआ है कि चंदन सिंह अभ्यर्थियों को टेंपो ट्रैवलर के मध्यम से धामपुर ले गया और वहां पर सवाल सॉल्व करवाए गए।

बताया गया कि चंदन सिंह ने कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने का काम किया, जिसके बदले उसने उन अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए। चंदन सिंह की उम्र करीब 68 साल है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने कई राज के खुलासे किए।

चंदन सिंह ने एसटीएफ को जानकारी दी कि उसके द्वारा परीक्षा में अपने क्षेत्र के लोगों को लाखों रुपए लेकर पेपर उपलब्ध करवाए गए। एसटीएफ को चंदन सिंह से पूछताछ के बाद पता चला कि वह करोड़ों का स्वामी है। उसने ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रशर एवं मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट बना डाल। एसटीएफ इसकी पूरी डिटेल खंगाल रही है।

एसटीएफ की पूछताछ में हुआ चंदन सिंह की इन संपत्तियों का खुलासा

  • पीरुमदारा में लगभग 15 एकड़ जमीन
  • रामनगर में लगभग 10 बीघा खेती की जमीन
  • पीरुमदारा में स्टोन क्रशर, जहां 7 ट्रक व 3 पोकलैंड मशीन
  • मनराल ट्रैवल एजेंसी, जिसमें 13 बसें
  • बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
  • रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान
  • मुख्य सड़क पर आधा बीघा कमर्शियल प्लॉट
  • आधा दर्जन से ज्यादा बैंक खाते

 

यह भी पढें : Disaster Uttarakhand : काला शनिवार, चार मौतें, एक दर्जन जख्मी, कई लापता तो कई हुए बेघर

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

 

यह भी पढें : आपदा का दंश (Pauri Disaster video) : पौड़ी के यमकेश्वर में तीन स्थानों पर बादल फटने से तबाही, वृद्ध महिला की मौत

Next Post

दु:खद : गढ़वाल राइफल के इस जवान का राजस्थान में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, शोक की लहर (Akhil negi)

देहरादून/मुख्यधारा जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के निवासी गढ़वाल राइफल में तैनात एक जवान की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वह माउंट आबू राजस्थान में तैनात थे। इस खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई […]
ramnagar soldier died in rajasthan when he was on duty.jpg

यह भी पढ़े