बहादराबाद में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के रूप में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
हरिद्वार/मुख्यधारा
आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय बहादराबाद में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के रूप में बहुउद्देशीय शिविर /कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टाल लगाते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़ें : दु:खद : राजस्थान में दर्दनाक हादसा, पांच लोग जिंदा जले, 30 गाड़ियां जलकर राख
कार्यक्रम में विकासखंड के जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 10 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिसमें 03 शिकायतें उरेडा विभाग, 02 राजस्व विभाग, 01 जल संस्थान, 2 लोक निर्माण विभाग, 01 शिक्षा विभाग एवं 01 ग्राम्य विकास से संबंधित प्राप्त हुई।
उरेडा विभाग से संदीप कुमार, परियोजना अधिकारी, पशुपालन से चुनराज सिंह फार्मेसी अधिकारी, समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी, सयन सिंह ,उद्यान विभाग से मदनलाल उद्यान सहायक, कृषि विभाग से सुमित कुमार सैनी, सहायक कृषि अधिकारी, खाद्य आपूर्ति से मृत्युंजय, अर्जुन सिंह प्रभारी सहायक निदेशक रेशम विभाग आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।