उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून तक - Mukhyadhara

उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून तक

admin
20200606 080929
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बची हुई परीक्षाएं आगामी 20 से 23 जून तक आयोजित होंगी। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा कराने से पहले परीक्षा सेंटर वाले स्कूलों का सघन सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं मास्क पहनकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
853
इस दौरान सेंटर में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी होगी, जो पेपर देने से पहले चेक की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुमोदन मिलने के बाद इसका आदेश शासन से जारी हो गया है। बताते चलें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 13 विषयों के पेपर लाॅकडाउन के चलते स्थगित हो गए थे। यह पेपर उत्तराखंड के 1315  परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। पेपर खत्म होने के बाद 15 जुलाई तक कॉपियों की जांच होगी, तत्पश्चात रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
 इस प्रकार लंबे समय से हाईस्कूल एवं इंटर के बचे हुए पेपर की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का अब संशय खत्म हो गया है। शेड्यूल के हिसाब से वह पुन: पेपर की तैयारी में बेहतर भविष्य के लिए जोर-शोर से जुट गए हैं।

यह भी पढें : दु:खद : पौड़ी जनपद में बस खाई में गिरी। ड्राइवर की मौत

यह भी पढें : कोरोना अपडेट उत्तराखंड : उत्तराखंड में आज 62 मामले। कुल पहुंचे 1215 पर

यह भी पढें : पर्यावरण दिवस विशेष: पौड़ी गढ़वाल के पर्यावरण प्रेमी जेपी भट्ट ने पशु-पक्षियों की सेवा में किया जीवन समर्पित। गरुड़चट्टी में लिया गंगाजी के समक्ष संकल्प

यह भी पढें : मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के दायित्वधारियों को बर्खास्त करने की मांग। कोरोना संकट को देखते हुए दिया सुझाव

Next Post

ब्रेकिंग कोरोना उत्तराखंड : आज 31 नए मामले। कुल हुए 1245

नीरज उत्तराखंडी आज 31 नए मामले उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस प्रकार अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1245 हो गई है। इनमें 422 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज दोपहर 2:30 बजे जारी हैल्थ […]
corona breaking 2 1587517041

यह भी पढ़े