Header banner

उत्तराखंड: जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरुल का निस्तारण आवश्यक : Sandhu

admin
uttarakhand 1

उत्तराखंड: जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरुल का निस्तारण आवश्यक : संधू (Sandhu)

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में पिरूल (चीड़ की पत्ती) के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु लगाए गए कुछ प्लांट संचालक भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरूल का निस्तारण आवश्यक है। उन्होंने पिरूल के निस्तारण के लिए उसके विभिन्न उपयोगों पर शोध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिरूल से ब्रिकेट्स बनाकर ईंधन के रूप में उपयोग की सम्भावनाएं तलाशी जाएं।

यह भी पढ़े : Weather alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग की 24, 25 व 28 जनवरी को भारी वर्षा व बर्फवारी की चेतावनी

उन्होंने कहा कि प्रयोग के रूप में स्कूलों में मिड डे मील के लिए प्रयोग हो रहे रसोई गैस आदि के उपलब्ध न होने के समय इन बिकेट्स को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पिरूल का उपयोग हो सकेगा, इस रोजगार से जुड़े लोगों को एक बाजार भी मिलेगा। साथ ही, जंगलों को आग से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने पिरूल के निस्तारण के लिए अन्य राज्य क्या कर रहे हैं, इसका भी अध्ययन कराए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पिरूल को वन उत्पाद की श्रेणी से बाहर किए जाने हेतु शीघ्र शासनादेश किया जाए। इससे पिरुल एकत्र करने वाले लोगों को पिरुल एकत्र करने में सुविधा होगी। उन्होंने पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु लगाए गए प्लांट्स का स्वयं दौरा करने की भी बात कही। कहा कि पिरूल से विद्युत उत्पादन को व्यवहार्य बनाए जाने के लिए और क्या सुधार किया जा सकता है और पॉलिसी में और क्या बदलाव किया जा सकता है, इस पर भी विचार किया जाए।

यह भी पढ़े : संकट में जोशीमठ : Joshimath को बचाना व लुटेरे विकास के मॉडल का खात्मा दोनों ही इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत

इसके उपरान्त मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लांट्स को लगाए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सरकारी भवनों एवं स्कूलों की छत पर सोलर प्लांट्स लगाए जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एक ओर सोलर एनर्जी पर्यावरण के अनुकूल है, वहीं दूसरी ओर यह विद्युत व्यय को बहुत कम करने में सक्षम है। इसे पूरे प्रदेश में जहां भी संभव हो, सरकारी भवनों में शुरू कराया जाना चाहिए

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकि, बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विजय कुमार यादव, निदेशक उरेडा रंजना राजगुरू, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीएल एन.एस. बिष्ट एवं पिरूल प्लांट संचालक महादेव सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : स्थापना दिवस: साल 1971 में Indira Sarkar ने हिमाचल को दिया था पूर्ण राज्य का दर्जा, देवभूमि ने पूरे किए गौरवशाली 52 साल

Next Post

सीएम धामी से मिले Emaar India के सीईओ, जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावितों के लिए प्री फेब्रिकेटेड हट्स बनाने में सरकार का करेंगे सहयोग

सीएम धामी से मिले एम्मार इंडिया (Emaar India) के सीईओ, जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावितों के लिए प्री फेब्रिकेटेड हट्स बनाने में सरकार का करेंगे सहयोग मुख्यमंत्री ने सभी से की है जोशीमठ के प्रभावितों की मदद में आगे आने की […]
puskar singh 6

यह भी पढ़े