मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड में आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। आज प्रदेश को ऋतु खंडूड़ी (ritu khanduri vidhansabha adhyax) के रूप में प्रथम विधानसभा अध्यक्ष मिल गई हैं। ऋतु को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।
कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया था। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष घोषित होने की घोषणा की।
ऋतु खंडूड़ी पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी (ritu khanduri vidhansabha adhyax) की पुत्री हैं। वर्तमान में वह कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र नेगी को हराकर विधानसभा पहुंची हैं। इससे पहले वह यमकेश्वर की विधायक रह चुकी हैं।
ऋतु खंडूड़ी (ritu khanduri vidhansabha adhyax) के पति राजेश भूषण केंद्र सरकार में स्वास्थ्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
ऋतु (ritu khanduri vidhansabha adhyax)
का जन्म 29 जनवरी 1965 को हुआ और वह 56 वर्ष की हैं।