मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी शाम छह बजे तक की कोरोना बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कुल 76301 लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें से 58.18 % रिकवरी दर से 44391 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि अभी भी अस्पतालों में 29428 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोरोना की रफ्तार प्रदेश में मंद पड़ती हुई दिखाई दे रही है। आज प्रदेश में 1200 कोरोना पॉजीटिव सामने आए, जबकि दस मरीजों की मौत हुई। इस प्रकार अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29428 पर पहुंच गई है।
प्रदेश में रिकवरी दर अब घटकर 58.18 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि बीते एक जनवरी 31 जनवरी 2022 तक एक माह में प्रदेश में 76301 कोरोना संक्रमित हुए।
इस एक माह में 44391 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों में डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 2656 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं, जबकि 128 मरीजों की जनवरी माह में मौत हुई है। एक माह में कुल 6,74,880 लोगों के सेंपल निगेटिव पाए गए।
आज के जिलेवार आंकड़े
- देहरादून 368
- हरिद्वार 160
- नैनीताल 210
- ऊधमसिंहनगर 211
- पौड़ी गढ़वाल 34
- अल्मोड़ा 25
- बागेश्वर 17
- चमोली 11
- चंपावत 67
- पिथौरागढ़ 7
- रुद्रप्रयाग 35
- टिहरी गढ़वाल 10
- उत्तरकाशी 45
उपरोक्त आंकड़ों को देखकर प्रतीत होता है कि प्रदेश में बीते दिनों कोरोना जिस गति से छलांग मार रहा था, उस पर लगाम लगती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि चुनावी मौसम में जिस तरह से राजनैतिक गतिविधियों के चलते गाइडलाइन का पालन कराने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, उसको देखते हुए सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि जागरूकता ही बचाव जैसी सूझबूझ से इस विश्वव्यापी बीमारी से स्वयं के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है।
यह भी पढें: ऋषिकेश: कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता। ‘शूरवीर’ का साथ पाकर जयेंद्र रमोला हुए मजबूत