Header banner

उत्तराखंड में ‘आप’ के सीएम के चेहरे होंगे कर्नल कोठियाल। लिया उत्तराखंड के नवनिर्माण का संकल्प

admin
images 10

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित कर बड़ा राजनीतिक दांव चला है। इससे अब अन्य पार्टियों के सम्मुख भी सीएम का चेहरा घोषित करने की चुनौती खड़ी हो गई है। कर्नल के नाम का ऐलान सीएम के चेहरे के रूप में सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून में हैं। इस मौके पर उन्होंने एक प्रैसवार्ता में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया। उनके नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस मौके पर केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूछे गए सुझावों के जवाब में लोगों ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद से ही कुछ पार्टी और नेताओं ने उत्तराखंड को लूट लिया है। ऐसे में प्रदेश का नेतृत्व अब एक देशभक्त फौजी (भोले का फौजी) के हाथों में देना समय की जरूरत है। व्यापक स्तर पर मिले ऐसे सुझाव कि हमें सिर्फ कर्नल अजय कोठियाल ही चाहिए, पर गहन तरीके से सोच-विचार कर पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित किया जाना उत्तराखंड के जनमानस के हित में है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय आम आदमी पार्टी का नहीं, अपितु प्रदेश की जनता द्वारा लिया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ मिल कर केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था और अब उन्होंने उत्तराखंड के नवनिर्माण का संकल्प लिया है।

Next Post

अब तक 3 लाख 51 हजार कोविड टेस्ट : एम्स ऋषिकेश

16 हजार से अधिक कोविड मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ येलो फीवर टीकाकरण केंद्र वाला राज्य का पहला स्वास्थ्य संस्थान बना एम्स टर्सरी केयर और रिसर्च पर किया जा रहा विशेष फोकस ऋषिकेश/मुख्यधारा   कोविड महामारी के बावजूद अखिल भारतीय […]
aiims rishkesh

यह भी पढ़े