देहरादून/मुख्यधारा
कोविड 19 ओमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट संक्रमण की रोकथाम को लेकर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू को लागू किया जा सकता है। यही नहीं कुछ प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं। इस संबंध में आज देहरादून में बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद एक आदेश जारी किया गया है।
उत्तराखंड में कोविड 19 ओमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार अपने स्तर से पूरे प्रयास कर रही है। बावजूद इसके 22 दिसम्बर, 2021 को देहरादून जनपद में ऑमिकॉन वायरस का एक केस पाया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए आज 23 दिसम्बर, 2021 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को उक्त वायरस से बचाव हेतु ठोस कार्यवाही जैसे- अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
इसके अलावा ऑमिकॉन वेरियन्ट के संक्रमण को रोकने से संबन्धित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये तथा दिन-प्रतिदिन ऑमिकॉन वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यही नहीं बैठक में यह तथ्य भी निकलकर आया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। आवश्यकता पडऩे पर नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जा सकता है।
ऐसे में सभी प्रदेशवासियों से अपील की जाती है कि उक्त बीमारी को ध्यान में रखते हुए सभी अपने-अपने स्तर से जागरूकता पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि इस वायरस से दूर रखने के लिए जागरूकता ही बचाव एकमात्र सुरिक्षत इंतजाम है।
यह भी पढ़े: Breaking: कोरोना मरीजों की आज इतनी बढ़ी संख्या। हो जाइए सावधान!
यह भी पढें:सियासत: हरीश रावत के ट्वीट के बाद आया उनके सलाहकार का ये बयान। क्या है रणनीति…!