मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड के लिए आज का दिन बड़ा सियासत भरा होने वाला है। आज नवनिर्वाचित विधायकगण(mla) जहां विधानसभा में शपथ ग्रहण कर रहे हैं, वहीं आज उत्तराखंड को नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं। इसके लिए आज शाम को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।
इससे पहले आज प्रातः 10:00 बजे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत ने प्रोटेम स्पीकर की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई।
इसके बाद 11:00 बजे विधानसभा में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों (mla) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। विधानसभा सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। आज अधिकांश विधायक शपथ ग्रहण कर रहे हैं। हालांकि जो विधायक आज किन्हीं कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए होंगे, वे अगले कार्य दिवस में शपथ ग्रहण कर सकेंगे।
वर्तमान पंचम विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 47 विधायक (mla) जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि कांग्रेस के मात्र 19 विधायकों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
यह भी पढें: दुःखद: SI अमरपाल सिंह (amarpal singh) को नैनीताल पुलिस ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई