उत्तरकाशी/मुख्यधारा
प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि कहीं से भी इससे नुकसान की कोई खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:43 उत्तरकाशी जनपद में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप का एहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि जनपद के जसपुर गांव में कई ग्रामीणों के घरों में दरारें आई हैं।
बताते चलें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। यहां विभिन्न जनपदों को जोन 4 व जोन 5 में रखा गया है। उत्तरकाशी जनपद भी भी भूकंप (Earthquake) के लिए अति संवेदनशील होने के चलते इसे जोन 5 में रखा गया है।
इससे पूर्व इसी वर्ष जुलाई व अप्रैल माह में भी जनपद में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे।
आज के भूकंप (Earthquake) के बाद कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
बताते चलें कि तीन दशक पूर्व वर्ष 1991 के अक्टूबर महीने में उत्तरकाशी में आए भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ था। तब कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जिन लोगों ने इसे करीब से महसूस किया, वे आज भी उसकी याद आते ही सिहर उठते हैं।