देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्तियों को लेकर मचे घमासान पर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा की गरिमा बनाए रखने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लूंगी। उन्होंने इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो एक माह में अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।
आज विधानसभा स्थित कार्यालय में अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लेंगी।
इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया, जो एक महीने में अनिर्वाय रूप से अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इस कमेटी के दिलीप कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयाल सदस्य होंगे।
इसके अलावा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया गया है। जरूरत पडऩे पर उन्हें जांच के लिए बुलाया जाएगा।
ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने कहा कि जांच समिति 2012 से 2022 तक विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच करेगी। वर्ष 2000 से 2011 तक विधानसभा में भर्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश सेवा नियमावली लागू थी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो एक्सपर्ट कमेटी उनकी भी जांच करेगी।
बताते चलें कि विधानसभा सचिवालय में हुई बैकडोर भर्तियों को लेकर प्रदेश में कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। स्थिति को भांपते देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर इन भर्तियों की जांच कराने की मांग की थी।
विधानसभा अध्यक्ष चूंकि प्रदेश से बाहर थी। वह आज देहरादून पहुंची और करीब सवा तीन बजे विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर इस मामले में अपना अहम फैसला लिया।