श्रीनगर/मुख्यधारा
हजारों लोगों के नम आंखों के बीच आखिरकार आज शाम को श्रीनगर के एनआईटी घाट पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) पंचतत्व में विलीन हो गई है। अंकिता के भाई ने उसे मुखाग्नि दी।
इससे पहले आज सुबह अंकिता(Ankita Bhandari) का अंतिम संस्कार किया जाना था, किंतु परिजन और हजारों की संख्या में उमड़े आक्रोशित लोगों के भारी विरोध के कारण उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। दिनभर मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद लोग विरोध दर्ज कर रहे थे।
आज देर शाम किसी तरह अंकिता के पिता को समझाया गया। इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की, तब जाकर अंकिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए एनआईटी घाट पर ले जाया गया।
हालांकि इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही अंकिता के सब को ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंची, गुस्साए लोग मोर्चरी के गेट पर खड़े हो गए। वहां मौजूद लोग दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अंकिता की शव को वहां से निकाल पाई।
इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों लोगों की आंखों से अश्रु धाराएं निकल रही थी। गमगीन माहौल के बीच अंकिता भंडारी पंचतत्व में विलीन हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताई शोक संवेदनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंकिता भंडारी के पिताजी से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित एवम् निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी, जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।
प्रकरण की तेजी से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए उठाई यह 7 सवाल
हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता(Ankita Bhandari) का बलिदान तो हो गया, उत्तराखंड 7 प्रश्नों का उत्तर चाहता है!
1. जब चीला से अंकिता नहीं लौटी अभियुक्त अकेले आया तो सारे रिजॉर्ट और आस-पास ये चर्चा हो गई कि अंकिता को नहर में डाल दिया गया है, फिर भी स्थानीय पटवारी को छुट्टी पर क्यों जाने दिया?
2. प्रशासन को मीडिया के सारे घटनाक्रम छपने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में इतना वक्त क्यों लगा ?
3. अभियुक्त को पुलिस कस्टडी के बजाए जुडिशरी ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया ?
4. अंकिता का शव खोजने में जो विलंब हुआ, वह साक्ष्य मिटाने की कड़ी तो नही है ?
5. अपराधी के कहीं अपराधो के साक्ष्य स्थल पर बुलडोजर फिराने और लोगों को आग लगाने के लिए उकसाने के पीछे कौन है और यह कृत्य किसके हाथों से हुआ?
6. अभियुक्त को छात्र जीवन से ही मिले राजनीतिक संरक्षण देने वाले संरक्षकों के चेहरे भी क्या बेनकाब होंगे ?
7. पुलिस ने अभी अभियुक्त का पुलिस रिमांड क्यों नहीं मांगा?