बड़ी खबर: स्वीप के अंतर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने को राज्यभर में विशेष अभियान - Mukhyadhara

बड़ी खबर: स्वीप के अंतर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने को राज्यभर में विशेष अभियान

admin
Photo 01 dt 29 November 2021
देहरादून/मुख्यधारा
राज्य में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के अन्तर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है।
अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें।
1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की उपस्थिति में 29 नवंबर, 2021 को लतिका रॉय फाउण्डेशन में दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सौजन्या द्वारा मतदान शपथ दिलवाकर किया गया साथ ही स्वीप के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा  Pwd मोबाइल एप के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने व वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करने के बारे में चर्चा की गई तथा दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों को निर्वाचन के विषय में बताया गया। विशेष तौर पर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1950 आदि की जानकारी दी गई। ई0वी0एम0 मशीन का प्रदर्शन कर वोट देने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक रूप से समझाया गया तथा मॉक पोल का भी आयोजन किया गया। उपस्थित दिव्यांगजनों से प्रश्न पूछकर जानकारी देते हुए सभी से वोट देने की अपील की गई। म्यूजिकल चेयर खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों को मतदान के लाभ समझाये गए। शिविर में  Pwd मोबाइल एप के द्वारा 27 मतदाता पंजीकरण किये गये।
इस कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार उप निर्वाचन अधिकारी, सुजाता, स्वीप कॉर्डिनेटर, अनुराग गुप्ता स्वीप कन्सल्टेंट, हिमांशु नेगी के साथ ही जो. चोपड़ा निदेशक लतिका रॉय फाउंडेशन, एडवोकेट रिजवान अली, सुमिता नन्दा व डॉ. शुभा नागेश द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Next Post

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग। उक्रांद का क्रमिक अनशन जारी

देहरादून/मुख्यधारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन मे क्रमिक अनशन के दूसरे दिन उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल और जिला अध्यक्ष संजय डोभाल अनशन पर […]
shiv

यह भी पढ़े