government_banner_ad 16 को जल संरक्षण अभियान 2024 SARRA के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम - Mukhyadhara

16 को जल संरक्षण अभियान 2024 SARRA के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम

admin
IMG 20240614 WA0045

16 को जल संरक्षण अभियान 2024 SARRA के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम

पौड़ी/मुख्यधारा

विकास खंड कल्जीखाल के पश्चिमी नयार ज्वालपा नौगांव मार्ग पर 16 जून को सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा के द्वारा ब्लॉक के अंतर्गत समस्त जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि उक्त तिथि को उक्त स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होवें। खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल जी पी लखेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं उप परियोजना निदेशक जलागम प्रबंधन पौड़ी प्रभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि जल संरक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत 16 जून को 11 बजे जल उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक कल्जीखाल के ग्राम पंचायत नौगांव ज्वालपा पश्चिमी नयार में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें कि माननीय सांसद मा विधायक,मा प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विकास खंड कल्जीखाल के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों की उपस्थिति में सफाई अभियान /सफाई कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : बिन्सर में वनकर्मियों की मौत की घटना दुखद, सरकार और संगठन आश्रितों के साथ खड़ी: भट्ट

प्रधानमंत्री के जल संचय मंत्र से प्रेरित होकर जल शक्ति मंत्रालय ने 2019 में जल शक्ति अभियान शुरू किया था। देशभर में जन भागीदारी के जरिए जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के प्रयासों को तेज करने के लिए इसे एक जन आंदोलन में तब्दील करने की पहल हुई जल संरक्षण का उद्देश्य ताजे पानी के प्राकृतिक संसाधनों का स्थायी प्रबंधन करना, जलमंडल की रक्षा करना और वर्तमान और भविष्य की मानव मांग को पूरा करना है। इससे पानी की कमी से बचना संभव है। इसमें इन लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए सभी नीतियों, रणनीतियों और गतिविधियों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : जी7 समिट : पीएम मोदी ने जेलेंस्की, मैक्रों और ऋषि सुनक से गर्मजोशी से की मुलाकात, शाम को इटली की प्रधानमंत्री से मिलेंगे

Next Post

जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण सभी की जिम्मेदारी : भरत चौधरी

जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण सभी की जिम्मेदारी : भरत चौधरी जल संरक्षण अभियान को बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा जल संरक्षण अभियान के तहत जनपद में आयोजित जल उत्सव कार्यक्रम विधायक रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में […]
r 1 27

यह भी पढ़े