Weather’s Uttarakhand: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, बर्फबारी व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। मैदानी क्षेत्रों में हो रही तपिश से राहत पाने के लिए पर्यटकों को उत्तराखंड की पहाडिय़ां खूब भा रही है तो वहीं तीर्थयात्रियों को पुण्य लाभ अर्जित करने देवभूमि में आवागमन भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में वर्षा, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 23 व 24 अप्रैल को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फवारी की संभावना जताई गई है। 3500 मीटर एवं इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावना भी व्यक्त की गई है। हालांकि रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाये रहे।
इसके अलावा 25 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड की पहाडिय़ों का सुहावना मौसम देख मैदानी क्षेत्रों से यात्रियों ने उत्तराखंड का रुख करना शुरू कर दिया है। वहीं आज विवाह समारोह के लिए शुभ मुहूर्त का दिन है। ऐसे में शादी के बंधन में बंधने जा रहे लोगों की टकटकी भी आसमान की ओर लगी हुई है।
One thought on “Weather’s Uttarakhand: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, बर्फबारी व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई”
Comments are closed.