Header banner

ब्रेकिंग: यहां शराब की दुकान (wine shop) का हो गया 1 लाख 10 हजार का चालान। DM के आदेश की हो रही थी अनदेखी

admin
WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.33.02 PM
  • जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार के आदेश की अवहेलना करने पर आबकारी विभाग द्वारा सर्वे चौक डालनवाला शराब की दुकान (wine shop) का 1,10,000 ( एक लाख 10 हजार) का चालान किया
  • शराब की दुकान से दो बार ‘यहां पर ओवर रेटिंग नहीं होती है’ संबंधी बैनर हटाए पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  • जनपद में शराब की बिक्री पर ओवर रेटिंग हेतु छापामारी अभियान जारी।

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही (wine shop) शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों में ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’, का बैनर/फ्लैक्स लगाने तथा शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा गत दिवस जनपद  अवस्थित शराब की दुकानों पर यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, की पोस्टर बैनर चस्पा करवाए गए, देहरादून सर्वे चैक (डालनवाला) शराब की दुकान पर पोस्टर, बैनर चस्पाए गए थे, जिसे हटाने पर उक्त दुकान का 10 हजार का चालान किया गया था तथा  पोस्टर, बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

आज निरीक्षण के दौरान उक्त मदिरा की दुकान (wine shop) में पोस्टर, बैनर दूसरी बार हटाये जाने पर शराब की दुकान का चालान करते हुए 1 लाख का अर्थदण्ड लगाया गया।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब की ओवर रेटिंग पर चलाये जा रहे अभियान को हल्के में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इसकी पुनरावृत्ति करने वालो पर आबकारी एक्ट में निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए प्रतिदिन कृत कार्यवाही से अवगत कराए।

वहीं जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में समस्त दुकानों पर छापामारी अभियान जारी है। जिन दुकानों में फ्लेक्स पोस्टर नहीं पाए जा रहे हैं एवं ओवर रेटिंग तथा अन्य कमियां पाए जाने पर चालान व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) को मिली बड़ी जिम्मेदारी। बने इस निगम के अध्यक्ष

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास (chandanram das health) को किया मेदांता Hospital के लिए रेफर, विधानसभा सत्र के दौरान हुआ था स्वास्थ्य खराब

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड में भेड़ बकरियों (Sheep-Goat) के नस्ल सुधार को लेकर बढ़ा महत्वपूर्ण कदम। भेड़ बकरी पालकों की आजीविका व जीवन स्तर में होगा सुधार

राज्य भेड़ बकरी (Sheep-Goat) अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन (State Sheep Goat Deep Frozen Semen Station) व कृत्रिम गर्भाधान (Artificial Insemination Laboratory) प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश का उदघाटन देहरादून। भारत सरकार में राज्य मंत्री, पशुपालन द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन, भारत सरकार के सहयोग […]
IMG 20220617 WA0014

यह भी पढ़े